Aapnu Gujarat
Uncategorized

फेसबुक पर भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं आतंकी

पाकिस्तान भले ही आतंकवाद से लडने और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का दावा करता हो, लेकिन सच तो यह है कि बडी संख्या मं प्रतिबंधित आतंकी संगठन पाकिस्तान के अंदर खुलेआम अपने अजेंडे का प्रचार प्रसार कर रहे है । पाकिस्तान के कई प्रतिबंधित आतंकी संगठन सोशल मीडिया पर सक्रिय है और अपनी आतंकी विचारधारा का प्रचार कर रहे है । भारत को अपनी आतंकवादी गतिविधियो से नुकसान पहुंचाने वाले और कश्मीर में हिंसा व अस्थिरता पैदा कर रहे कई आतंकवादी संगठन फेसबुक और सोशल मीडिया की मदद से भारत के खिलाफ जमकर जहर भी उगलते है । ये प्रतिबंधित संगठन खुलेआम फेसबुक से ओपरेट कर रहे है । पाकिस्तान के ६४ प्रतिबंधित संगठनो में से ४१ फेसबुक पर बेधडक चल रहे है । इन संगठनो के नाम पर सैकडो पेज, ग्रुप्स और युजर प्रोफाइल्स है । पाकिस्तान में फेसबुक पर कुल ढाई करोड युजर्स है । इनमें से कोई भी बस एक क्लिक कर इन संगठनो से जुड सकता है और उनके प्रोपेगैंडा को देख पढ सकता है । जिन आतंकी सगठनो की फेसबुक पर मौजुदगी है, उनमें शिया और सुन्नी सांप्रदायिक समुह और पाकिस्तान में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन सभी शामिल है । इन संगठनो को सोशल मीडिया पर खोजना काफी आसान है । सभी प्रतिबंधित संगठनो के शोर्ट फोर्म्स और उनके नाम की स्पेलिंग डाली और बस इतने से ही उन्हें खोज लिया । बडी संख्या में लोगो ने खुलेआम इन प्रतिबंधित संगठनो को लाइक किया हुआ है । सोशल मिडिया पर इस तरह के जो संगठन है, उनमें साइज के हिसाब से सबसे बडा आउटफिट अहले सुन्नत वल जमात है । इसके २०० पेज और ग्रुप्स है । लश्कर ए झांगवी, तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान, तहरीक ए तालिबान स्वात, जमात उल अहरार जैसे प्रतिबंधित संगठन भी सोशल मीडिया पर बिना किसी परेशानी के अपना प्रचार प्रसार कर रहे है । भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियो को अंजाम देने वाले और कश्मीर को निशाना बनाने वाले आतंकी संगठन इन फेसबुक पेजो पर खुलेआम भारत के खिलाफ जहर भी उगलते है ।

Related posts

સૌરાષ્ટ્ર કેમીકલ્સ કંપની દ્વારા પોરબંદરના દરિયામાં કેમિકલયુકત પાણી છોડાતાં હજારો માછલીના મોત

aapnugujarat

અમદાવાદ જીલ્લામાં વાહકજન્ય રોગ અટકાયત અને નિયંત્રણ અભિયાન અંતર્ગત હાઉસ ટુ હાઉસ સર્વેલન્સનો પ્રારંભ

aapnugujarat

ગુજરાતના પુરવિડીતોને મોરબી જિલ્લાના શિક્ષકો તરફથી સહાય કરાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1