Aapnu Gujarat
Uncategorized

एनएस-८इ के पोरबंदर-द्वारका सेक्शन को फोर लेन की मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मुद्दों पर मंत्रिमंडलिय समिति द्वारा गुजरात में राष्ट्रीय राजमार्ग-८ई के पोरबंदर-द्वारका सेक्शन को फोर लेन के तौर पर विकसित करने मंजूरी दी गई है । जमीन संपादन, पुनःस्थापन और पुनर्वसन तथा निर्माण पूर्वे के अन्य कार्यों के लिए अंदाजित १९५८.८८ करोड़ का खर्च किया जाएगा । रास्ते की कुल लंबाई अंदाजित ११८ किमी होगी । यह कार्य हाईब्रीड एन्युईटी मोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्रोजेक्ट एनएचडीपी के चौथे चरण के तहत किया जाएगा । इस प्रोजेक्ट से गुजरात की सुविधाओं में झडपी बदलाव करने में सहाय मिलेगी । इसके साथ ही पोरबंदर-द्वारका सेक्शन के बीच आवाजाही के लिए ट्रैफिक खास तौर पर भारी ट्रैफिक के लिए प्रवासन का समय और खर्च कम होगा । इस पट्टे का विकास राज्य के इस विस्तार में रहते लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति बदलने में आवश्यक रहेगी ।

Related posts

वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को हराया

aapnugujarat

રાજકોટમાં સગીરાને ગોંધી રાખી બે દિન સુધી ત્રણ યુવકો દ્વારા દુષ્કર્મ

aapnugujarat

શહીદ પરિવારના ઘરે યોજાયો પ્રસંગ ખારવા સમાજના પ્રમુખની ખાસ હાજરી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1