Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को नेपाल जाएंगे

भारत और नेपाल के रिश्तों में आई खटास को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को नेपाल जाएंगे । प्रधानमंत्री का यह दौरा वैसे तो धार्मिक बताया जा रहा है, लेकिन इसमें भी इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि दोनों देशों के बीच आई दूरी को कैसे कम किया जाए । नेपाल में चीन की पहुंच को कम करने के लिए मोदी सरकार पूरी कोशिश कर रही है । इसका सबूत यह है कि पिछले चार सालों में मोदी का यह तीसरा नेपाल दौरा होगा । वहीं, पिछले महीने नेपाल के पीएम केपी ओली शर्मा भी भारत आए थे । ऐसे में जब मोदी का जाना खास संदेश देता है ।
दो दिन के अपने धार्मिक दौरे में मोदी जनकपर में जानकी मंदिर के दर्शन करेंगे और फिर मुक्तिनाथ जाएंगे । इसके साथ ही मोदी नेपाल के साथ कनेक्टिविटी और इन्फ्रास्ट्रकचर प्रॉजेक्ट को मजबूती देने पर जोर भी देंगे । दोनों देश के प्रधानमंत्री मिलकर जलविद्युत परियोजना अरुण-३ की आधारशिला भी रखेंगे । भारत का ध्यान रक्सौल-काठमांडु रेल लिंक पर भी होगा जिसके लिए ओली से भारत दौरे के दौरान बात हुई थी । भारत-नेपाल के बीच फिलहाल तीन मुद्दों फिलहार प्रमुख तौर पर देखे जा सकते है, जिनको लेकर रिश्ते खराब हो सकते है । पहला चीन से बढ़ती नजदीकी, दूसरा जलविद्युत परियोजना अरुण-३ के पास ब्लास्ट और तीसरा नोटबंदी के वक्त बंदु हुए नोट । ओली जल्द ही चीन जानेवाले है, ऐसे में देखना होगा कि नेपाल कहीं अना विकास करने के लिए चीन को नया पार्टनर न बना ले । इसका अंदाजा गंडकी हाइड्रोपावर प्रॉजेक्ट पर लिए अगले फैसले से हो जाएगा । नेपाल ने अभी चीनी कंपनी को दिया गया ठेका कैंसल किया था, अगर यह फिर से दिया जाता है तो चिंता की बात होगी । भारत में नोटबंदी के बाद बंद हो गए ५००-१००० के नोट नेपाल के लिए चिंता का विषय बने हुए है ।

Related posts

ઈવીએમના મુદ્દા પરથી ધ્યાન દૂર કરવા માટે સહારનપૂરમાં કરાવવામાં આવ્યું તોફાન : માયાવતી

aapnugujarat

उत्तराखंड में भारी खतरे के बादल, पहाड़ से लेकर मैदान तक पानी ही पानी

aapnugujarat

ત્રાસવાદીઓનો ખાત્મો કરવા માટે પોકમાં કેમ્પ ઉપર હુમલાની જરૂર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1