Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को नेपाल जाएंगे

भारत और नेपाल के रिश्तों में आई खटास को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को नेपाल जाएंगे । प्रधानमंत्री का यह दौरा वैसे तो धार्मिक बताया जा रहा है, लेकिन इसमें भी इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि दोनों देशों के बीच आई दूरी को कैसे कम किया जाए । नेपाल में चीन की पहुंच को कम करने के लिए मोदी सरकार पूरी कोशिश कर रही है । इसका सबूत यह है कि पिछले चार सालों में मोदी का यह तीसरा नेपाल दौरा होगा । वहीं, पिछले महीने नेपाल के पीएम केपी ओली शर्मा भी भारत आए थे । ऐसे में जब मोदी का जाना खास संदेश देता है ।
दो दिन के अपने धार्मिक दौरे में मोदी जनकपर में जानकी मंदिर के दर्शन करेंगे और फिर मुक्तिनाथ जाएंगे । इसके साथ ही मोदी नेपाल के साथ कनेक्टिविटी और इन्फ्रास्ट्रकचर प्रॉजेक्ट को मजबूती देने पर जोर भी देंगे । दोनों देश के प्रधानमंत्री मिलकर जलविद्युत परियोजना अरुण-३ की आधारशिला भी रखेंगे । भारत का ध्यान रक्सौल-काठमांडु रेल लिंक पर भी होगा जिसके लिए ओली से भारत दौरे के दौरान बात हुई थी । भारत-नेपाल के बीच फिलहाल तीन मुद्दों फिलहार प्रमुख तौर पर देखे जा सकते है, जिनको लेकर रिश्ते खराब हो सकते है । पहला चीन से बढ़ती नजदीकी, दूसरा जलविद्युत परियोजना अरुण-३ के पास ब्लास्ट और तीसरा नोटबंदी के वक्त बंदु हुए नोट । ओली जल्द ही चीन जानेवाले है, ऐसे में देखना होगा कि नेपाल कहीं अना विकास करने के लिए चीन को नया पार्टनर न बना ले । इसका अंदाजा गंडकी हाइड्रोपावर प्रॉजेक्ट पर लिए अगले फैसले से हो जाएगा । नेपाल ने अभी चीनी कंपनी को दिया गया ठेका कैंसल किया था, अगर यह फिर से दिया जाता है तो चिंता की बात होगी । भारत में नोटबंदी के बाद बंद हो गए ५००-१००० के नोट नेपाल के लिए चिंता का विषय बने हुए है ।

Related posts

નરેન્દ્ર મોદી ૧૦ ટકાના પ્રધાનમંત્રી છેઃ કપિલ સિબ્બલ

aapnugujarat

J&K को लेकर बोले तेजस्वी – एक सच्चे लोकतंत्र में लोग बीना कारण के बंद नहीं होते हैं

aapnugujarat

પાંચમાં તબક્કામાં મધ્યમથી ભારે વોટિંગ થયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1