Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सब दल राजी हों तो बैलेट पेपर से चुनाव पर कर सकते हैं विचार : बीजेपी महासचिव राम माधव की प्रतिक्रिया

इलेक्ट्राॆनिक वोटिंग मशीनों की बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की विपक्ष की मांग पर अब बीजेपी भी सहमति जताती दिख रही है । बीजेपी का कहना है कि यदि सभी दलों के बीच सहमति बनती है तो भविष्य में ईवीएम की बजाय बैलट पेपर से चुनाव कराए जाने पर विचार किया जा सकता है । कांग्रेस ने अपने ८४वें महाअधिवेशन में सवाल पूझे जाने पर बीजेपी महासचिव राम माधव ने यह बात कही । राम माधव ने कहा, मैं कांग्रेस को याद दिलाना चाहता हूं के बैलेट पेपर की बजाय ईवीएम से चुनाव कराए जाने का फैसला बड़े स्तर पर सहमति बनने के बाद ही लिया गया था । अब आज यदि हर पार्टी यह सोचती है कि हमें बैलेट पेपर पर लौट जाना चाहिए तो इस पर भी हम विचार कर सकते हैं । आम चुनाव के बाद फिर उत्तर प्रदेश समेत ५ राज्यों के चुनाव में कई दलों ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे । यहां तक कि गुजरात के चुनाव में भी पाटीदार नेता हार्दिक पटेल समेत कई लोगों ने ईवीएम को बीजेपी की जीत का कारण बताया था ।
बता दें कि हाल ही में यूपी में हुए दो सीटों के लोसभा उपचुनाव में जीत के बाद भी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि यदि ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी न होती तो हमारी जीत का अंतर और अधिक होता । कांग्रेस ने महाअधिवेशन में बैलेट का इस्तेमाल शुरू करने का प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि कई बड़े लोकतंत्रों में इसका इस्तेमाल होता है । इससे चुनाव की प्रक्रिया में लोगों की विश्वसनीयता बढ़ेगी । बीते कुछ महीनों में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें विपक्षी दलों की ओर से कुछ अधिक हो गई है ।

Related posts

Chin ​की मोदी को नसीहत – अमेरिका के साथ दोस्ती पड़ स​कती है भारी

editor

ચૂંટણીપંચના પ્રતિબંધ પર માયાવતીને રાહત આપવા સુપ્રીમ કોર્ટનો ઇનકાર

aapnugujarat

प्रज्ञा सिंह ठाकुर पीएम मोदी के कार्यक्रम का खुलकर विरोध कर रही हैं : ओवैसी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1