Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

यूपी राज्यसभा चुनाव में भी बिगड़ सकता है बीजेपी का खेल

यूपी की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद बीजेपी को अब राज्यसभा चुनाव में भी झटका लग सकता है । अगले सप्ताह सूबे की १० राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है । इसमें ओमप्रकाश राजभर की पार्टी और बीजेपी की सहयोगी एसबीएसपी ही उसका खेल बिगाड़ सकती है । आम चुनाव में बीजेपी संग चुनाव लड़ने वाले राजभर इन दिनों बीजेपी से नाराज चल रहे हैं उनके ४ एमएलए क्रॉस वोटिंग कर खेल बिगाड़ सकते हैं ।  प्रदेश की ४०३ सदस्यीय विधानसभा में अपने संख्या बल के आधार पर बीजेपी १० में से आठ सीटें आसानी से जीत सकती है । मगर उसने अपना नौवां प्रत्याशी भी खड़ा किया है, जबकि एसपी और बीएसपी बाकी दो सीटें जीतने को लेकर आश्वस्त हैं ।  कई मौकों पर सरकार के प्रति नाराजगी जता चुके ओमप्रकाश राजभर की सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी अगर आगामी २३ मार्च को होने जा रहे राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं करती है तो फिर उसे नौवीं सीट जीतने में मुश्किल हो सकती है । ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को कहा, हम अभी से कैसे बता सकते हैं कि अगले राज्यसभा चुनाव में हम बीजेपी को वोट देंगे या किसी अन्य पार्टी को । हमने अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं किया है । इससे पहले कई मौकों पर सरकार के प्रति नाराजगी जता चुके राजभर ने कहा, हालांकि हम अभी बीजेपी के साथ गठबंधन में हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या बीजेपी ने राज्यसभा और गोरखपुर तथा फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी तय करने से पहले हमसे कोई सलाह ली थी राजभर ने कहा कि बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े किए, लेकिन क्या तब उसने गठबंधन धर्म निभाया? यहां तक कि लोकसभा उपचुनाव में भी बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों से यह नहीं पूछा कि उपचुनाव में उनकी क्या भूमिका होगी?

Related posts

Modi govt’s target of $ 5 trillion economy can be fulfilled : Pranab Mukherjee

aapnugujarat

આર્મી ચીફ નરવણે નવેમ્બરમાં નેપાળ જશે

editor

પ્રેમી સાથે હનીમૂન પર જવા દીકરીએ 55 લાખ ચોર્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1