Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पानी बरबाद नहीं करने के लिए आनंदीबहन का अनुरोध

आगामी दिनों में अहमदाबाद सहित राज्य में पानी की समस्या गंभीर हो ऐसी संभावना का निर्देश करके मध्यप्रदेश के राज्यपाल आनंदीबहन ने पानी को बरबाद नहीं करने के लिए महिलाएं सहित नागरिकों से अनुरोध किया गया है । पानी की समस्या के खिलाफ मटके फोड़कर विरोध प्रदर्शित करके समस्या का हल ढूढ़ने के बजाय सभी को सहयोग देना चाहिए इस तरह नर्मदा नहर में पानी का लेवल (स्तर) कम होने की वजह से पानी मिलना बंद होने की वजह से पैदा होनेवाली संभवित जल संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी होने का उन्होंने अनुरोध किया है ।
घाटलोडिया में महिलाओं के लिए ३.६२ करोड़ रुपये के खर्च से तैयार किया गया जिम्नेशियम, पुस्तकालय और रीडिंग रुम के लोकार्पण के समय एल.के. अडवाणी, भूपेन्द्र पटेल आदि उपस्थित हुए थे । इस अवसर पर मेयर गौतम शाह ने स्वागत भाषण किया । आनंदीबहन ने कहा है कि, कपडा धोने सहित के कार्यों में पानी बरबाद नहीं हो इस मामले में विशेष सावधानी रखनी जरूरी है । शहर को ग्रीन बनाने के लिए वृक्षारोपण करने का अनुरोध किया गया । महिलाओं के लिए बनायी गई जिम्नेशियम का उपयोग करने के लिए उन्होंने अपील की थी ।

Related posts

ગુજરાત : પોલિયો રસીકરણ હેઠળ બાળકોને રસી અપાઈ

aapnugujarat

ચાંદખેડામાં તસ્કરો ત્રાટક્યાં

aapnugujarat

બગદાણા, સાળંગપુર, સોમનાથ, શામળાજી સહિત ગુજરાતના મંદિરો થયા બંધ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1