Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पीएम मोदी के लिए गलत शब्दो का प्रयोग ना करें : राहुल

गुजरात चुनाव के दुसरे चरण के लिए राहुल गांधी ने खेड़ा जिले के डाकोर में जनसभा को संबोधित किया । जनसभा को संबोधित करने से पहले उन्होंने यहां स्थित प्रसिद्ध रणछोड़जी मंदिर में पुजा-अर्चना की । अपने संबोधन में उन्होंने एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला तो अपनी ही पार्टी के नेताओं को संभलकर बोलने की नसीहत भी दी । राहुल गांधी ने कहा कि पिछले साल सभी को लाइन में खड़ा कर दिया । उन्होंने जनता से पुछा कि बैकों के बाहर लाइन में किसी सूट-बूट पहने आदमी को देखा, किसी उद्योगपति या कारोबारी को लाइन में खड़े हौकर पैसा बदलते हुए देखा । उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी तो उद्योगपतियों के कालेधन को सफेद करने का जरिया थी । उन्होंने कहा कि देश के सभी बड़े चोरो के काले धन को मोदीजी ने सफेद कर दिया । कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी की मार से पहले ही छोटे उद्योग-धंधे तो चौपट हो ही गए थे, बाद में जीएसटी लागू कर उन्हें खत्म ही कर दिया । उन्होंने कहा कि गुजरात का कारोबार नोटबंदी और जीएसटी के कारण लगभग बर्वाद हो गया है । मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी पर उन्होंने पार्टी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस संस्कारवान पार्टी रही है ।

Related posts

એચએસઆરપી નંબર પ્લેટ લગાવવાના કામો પડકારરૂપ

aapnugujarat

मुनाफे का कारोबार गीर गाय

editor

પાવીજેતપુર તાલુકાના નાનીરાસલીના યુવાને પોતાનો જન્મદિવસ ૭૦૦ થી વધુ માસ્કનું વિતરણ કરીને ઉજવ્યો.

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1