Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

रेपो-रिवर्स रेपोरेट, CRR को कायम रखने का निर्णय

रिजर्व बैंक की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है । केंद्रीय बैंक ने जीडीपी ग्रोथ की अनुमानित दर  का अपना  पिछला अनुमान ६.७ फीसदी ही कायम रखा । रिजर्व बैंक के मुताबिक वित्त वर्ष २०१८ में देश की जीडीपी ६.७ प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है । रिजर्व बैंक ने दुसरी छमाही में  में महंगाई दर ४.३ से ४.६ प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है । बहरहाल, नई क्रेडिट पोलिसी आने के बाद शेयर बाजार में तेज गिरावट आई है । निफ्टी बैंक २०० से ज्यादा पोइंट्‌स टुट गए । वहीं, सेंसेक्स में भी १९६ पॉइंट्‌स की गिरावट आ गई । केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति  ने ताजा द्धीमासिक समीक्षा में मुख्य नीतिगत दर रीपो ६ प्रतिशत पर बरकरार रखा । वहीं, रिवर्स रीपो रेट ५.७५ प्रतिशत तबकि सीआरआर ४ प्रतिशत और एसएलआर १९.५ फीसदी पर कायम रखा गया है । समिति में शामिल प्रफेसर रवींद्र ढोलकिया ने इस बार भी ०.२५ प्रतिशत की कटौती की वकालत की, लेकिन बाकी ५ सदस्यों ने उनकी राय पर सहमति व्यक्ति नहीं की । रिजर्व बैंक की और से जारी मॉनीटरी पोलिसी स्टेटमेंट मे कहा गया है कि महंगाई को ४ प्रतिशत के आसपास में रखने और विकास को बढ़ावा देने के लक्ष्य के मद्देनजर नीतिगत दरों में कोई बदलाव न करने का फैसला किया गया है । पांच तिमाहियों के बाद पहली बार अनुमानित विकास दर में सुधार । दुसरी तिमाही में औद्योगिक उत्पादन बढ़ने से अनुमानित विकास पर सुधरा । फूड और क्रुड की कीमतें बढ़ने पर आरबीआई की नजर । निकट भविष्य में खुदरा बाजार में दाम घटने की उम्मीद नहीं है । ग्लोबल मार्केट्‌स से अच्छे संकेत मिल रहे है । बैंक रीकैपिटलाइजेशन प्लान एक सुधार के साथ-साथ रीकैपिटलाइजेशन पैकेज भी है ।

 

Related posts

उत्तर कश्मीर में पहली बार शहीद हुए दो गरुड़ कमांडो

aapnugujarat

ભાજપ અને સંઘ ગોડ લવર્સ નહીં બલ્કે ગોડસેના લવર્સ છે : રાહુલ ગાંધી

aapnugujarat

ઓનલાઈન શોપિંગમાં આપવો પડશે આધાર નંબર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1