Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

रेपो-रिवर्स रेपोरेट, CRR को कायम रखने का निर्णय

रिजर्व बैंक की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है । केंद्रीय बैंक ने जीडीपी ग्रोथ की अनुमानित दर  का अपना  पिछला अनुमान ६.७ फीसदी ही कायम रखा । रिजर्व बैंक के मुताबिक वित्त वर्ष २०१८ में देश की जीडीपी ६.७ प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है । रिजर्व बैंक ने दुसरी छमाही में  में महंगाई दर ४.३ से ४.६ प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है । बहरहाल, नई क्रेडिट पोलिसी आने के बाद शेयर बाजार में तेज गिरावट आई है । निफ्टी बैंक २०० से ज्यादा पोइंट्‌स टुट गए । वहीं, सेंसेक्स में भी १९६ पॉइंट्‌स की गिरावट आ गई । केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति  ने ताजा द्धीमासिक समीक्षा में मुख्य नीतिगत दर रीपो ६ प्रतिशत पर बरकरार रखा । वहीं, रिवर्स रीपो रेट ५.७५ प्रतिशत तबकि सीआरआर ४ प्रतिशत और एसएलआर १९.५ फीसदी पर कायम रखा गया है । समिति में शामिल प्रफेसर रवींद्र ढोलकिया ने इस बार भी ०.२५ प्रतिशत की कटौती की वकालत की, लेकिन बाकी ५ सदस्यों ने उनकी राय पर सहमति व्यक्ति नहीं की । रिजर्व बैंक की और से जारी मॉनीटरी पोलिसी स्टेटमेंट मे कहा गया है कि महंगाई को ४ प्रतिशत के आसपास में रखने और विकास को बढ़ावा देने के लक्ष्य के मद्देनजर नीतिगत दरों में कोई बदलाव न करने का फैसला किया गया है । पांच तिमाहियों के बाद पहली बार अनुमानित विकास दर में सुधार । दुसरी तिमाही में औद्योगिक उत्पादन बढ़ने से अनुमानित विकास पर सुधरा । फूड और क्रुड की कीमतें बढ़ने पर आरबीआई की नजर । निकट भविष्य में खुदरा बाजार में दाम घटने की उम्मीद नहीं है । ग्लोबल मार्केट्‌स से अच्छे संकेत मिल रहे है । बैंक रीकैपिटलाइजेशन प्लान एक सुधार के साथ-साथ रीकैपिटलाइजेशन पैकेज भी है ।

 

Related posts

વડાપ્રધાન બેંકોને કેમ નથી કહેતા કે મારી પાસેથી પૈસા વસૂલી લે : વિજય માલ્યા

aapnugujarat

ચાર વર્ષે જાગ્યા ભાગવત,રામ મંદિર મુદ્દે કર્યો હૂંકાર

aapnugujarat

On Ambedkar Jayanti, PM to visit Chhattisgarh, inaugurate Health and Wellness Centre to mark the launch of Ayushman Bharat

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1