Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

उर्जित पटेल के नेतृत्व में एमपीसी निर्णय करते है

रिजर्व बैंक ने डेबिट कार्ड से लेनदेन पर शुल्कों को तर्कसंगत बनाने का फैसला किया है । देश के केंद्रीय बैंक ने कहा कि इससे डजिटल पेमेंट्‌स को और प्रोत्साहन मिल सकेगा । मौद्रिक नीति की द्वीमासिक समीक्षा के फैसलों का ऐलान करते हुए रिजर्व बैंक ने बताया कि हाल के महीनों में डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन में बड़ी उछाल आई है । इसे और बढ़ावा देने के लिए ट्रांजैक्शन पर लगनेवाले चार्ज को कम या खत्म करने पर विचार किया जाएगा । गौरतलब है कि कार्ड ट्रांजैक्शन पर लग रहे चार्ज को डिजिटल पेमेंट की राह में बाधक बताया जा रहा है । एक्सपट्‌र्स का मानना है कि लोग अपनी जेबें ढीलीं कर कैशलेस पेमेंट पर सरकार का साथ नहीं दे पाएंगे भीम एप लोन्च किया तो कोई ट्रांजैक्शन के लिए पोइंट ओल सेल्स बढा ।

Related posts

નિકાસમાં હાલ ઘટાડો જારી રહે તેવી ઇન્ડસ્ટ્રી જગતમાં દહેશત

aapnugujarat

रेपो दर में कटौती मजबूत 8% आर्थिक वृद्धि की महत्वाकांक्षा के अनुरूप : नीति आयोग

aapnugujarat

भारत के इन्फ्रा सेक्टर में निवेश को मॉर्गन स्टेनली जुटाएगी १ अरब डॉलर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1