Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

उत्तर कश्मीर में पहली बार शहीद हुए दो गरुड़ कमांडो

उत्तरी कश्मीर में बांदीपुरा के हाजिन इलाके में मुठभेड़ में वायुसेना के दो गरुड़ कमांडों शहीद हो गए । ऐसी पहली बार हुआ हैं कश्मीर में गरुड़ कमांडो को आतंकी मुठभेड़ में अपनी जान गंवानी पड़ी हो । चंडीगढ़ में जब शहीद सार्जट मिलिंद किशोर और कॉरपोरल नीलेश कुमार को भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई तो हर किसी की आंखे भर आई । वायुसेना के कमांडो दस्ते के गरुड के कई सदस्य इस समय कश्मीर में थलसेना की विभिन्न टुकडियों के साथ आतंकविरोधी अभियानों के संचालन का प्रशिक्षण ले रहे हैं । गरुड़ कमांडोज की ट्रेनिंग नेवी के मार्कोस और आर्मी के पैरा कमांडोज की तर्ज पर ही होती हैं । इन्हें एयरबोर्न ओपरेशंस, एयरफील्ड सीजर की ट्रेनिंग नेवी के मार्कोस और आर्मी के पैरा कमांडोज की तर्ज पर ही होती हैं । इन्हें एयरबोर्न ओपरेशंस, एयरफील्ड सीजर और काउंटर टेररेजम का जिम्मा उठाने के लिए ट्रेन किया जाता हैं । २००१ में जम्मू कश्मीर में एय़र बेस पर आतंकियों के हमले के बाद वायुसेना को एक विशेेष फोर्स की जरुरत महसूस हुई । इसके बाद २००४ में एयरफोर्स ने अपने एयर बेस की सुरक्षा के लिए गरुड़ कमांडों फोर्स की स्थापना की । आर्मी और नेवी से अलग, गरुड़ कमांडो वॉलनटिअर नहीं होते । उन्हें सीधे स्पेशल फोर्स की ट्रनिंग के लिए भर्ती किया जाता हैं । और एक बार गार्ड फोर्स जॉइन करने के बाद कमांडो अपने पूरे करियर के लिए यूनिट के साथ रहते हैं । इस वजह से यूनिट के पास लंबे समय के लिए बेस्ट सोल्जर रहते हैं । गरुड़ कमांडों के लिए काफी कड़ी ट्रेनिंग होती हैं । यह ५२ हफ्तों की स्पेशल ट्रेनिंग हैं, जिसमें सभी सिक्रूट्‌स को शामिल होना अनिवार्य होता हैं । इंडियन स्पेशल फोर्सेज मंे इतनी लंबी ट्रेनिंग और किसी भी फोर्स की नहीं होती । यही वजह है कि ये कमांडो अपना विशेष स्थान रखते हैं । गरुड़ कमाडो की ट्रेनिंग और किसी भी फोर्स की नहीं होती । यही वजह है कि ये कमांडो अपना विशेष स्थान रखते हैं ।

Related posts

વિધાનસભા પટલ પર ધારસભ્યએ કહ્યું – ભગવાન વિષ્ણુનો અવતાર હતા જયલલિતા

aapnugujarat

छत्तीसगढ़ की सरकार ने ठुकराई केंद्र की आयुष्मान भारत योजना

aapnugujarat

નરેન્દ્ર મોદીએ નવ દિનમાં કુલ ૨૧ રેલી સંબોધી હતી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1