Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मध्य प्रदेश और पंजाब में पद्मावती नहीं होगी रिलीज

मध्य प्रदेश और पंजाब सरकार ने पद्मावती फिल्म राज्य में बैन कर दी है । इतिहास के साथ छेड़खानी कर बनाई गई फिल्म के आरोप के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि फिल्म मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं की जाएगी । उनके इस फैसले के कुछ देर बाद पंजाब सरकार ने भी पंजाब राज्य में फिल्म बैन करने का ऐलान किया । फिल्म की रिलीज को प्रतिबंधित करने की मांग को लेकर क्षत्रिय और राजपूत समाज के कुछ लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके आवास पहुंचे । प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से आशंका जताई थी कि फिल्म के जरिए इतिहास के गलत तथ्य प्रस्तुत किए जा रहे है । प्रतिनिधि मंडल का कहना था कि फिल्म रिलीज हुई तो रानी पद्मावती की छवि धूमिल हो जाएगा । इस प्रतिनिधिमंडल में कई बीजीपे के विधायक भी शामिल थे । सीएम शिवराज सिंह ने फिल्म के प्रदर्शन पर बैन लगाने की घोषणा की । सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि फिल्म राजमाता पद्मावती के सम्मान के खिलाफ बनी है । जबकि अपने मान सम्मान के लिए रानी पद्मावती ने अपनी जान दे दी थी । उन्होंने ये भी कहा कि रानी पद्मावती और उनके जीवन और मृत्यु के बारे में बचपन से पढ़ा है । इतिहास से छेड़़छाड़ बर्दाश्त नहीं । उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म से आपत्तिजनक द्दश्य हटाने तक उसे प्रदर्शित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी । इसके उलट उन्होंने मध्यप्रदेश में रानी पद्मावती का स्मारक बनाने की घोषणा भी की है ।

Related posts

पंजाब में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 13 लोगों की मौत

aapnugujarat

આસામમાં ૬ ઉગ્રવાદી ઠાર

editor

દેવરિયા કેસ : બે વર્ષની વયે માતાને ગુમાવી, ૯ વર્ષની વયે પરિવારે તરછોડી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1