Aapnu Gujarat
ગુજરાત

लाभ पांचम के बाद भी कपड़ा बजार में रौनक नहीं

कपड़ा बजारो में इस बार अभी तक रोनक नहीं दिख रही है । सामान्य तौर पर लाभ पांचम से व्यवसायी कामकाज प्रारंभ कर देते है । लेकिन सातम बीत जाने के बाद भी बजारो में चहल पहले नही है । उत्तर प्रदेश और बिहार जा चुके कर्मचारी छठ पुजा मनाकर सप्ताह भर बाद ही लौटते है । दुसरी और मजदुर, कर्मचारी, पार्सल पैकर्स छुटि्‌टयों से अब तक नहीं लोटे है । नामचीन इकाइयों के यहां जॉबवर्क भरपूर हैं, जबकि अन्य छोटी तथा बिना ब्रांड की इकाइयों में जॉब को तलाशना पड़ता है । विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित प्रोसेसिंग इकाइयों में मजदुरो के अभाव में सन्नाटा पसरा हुआ है । हालांकि कई बड़ी इकाइयों में मजदुर लौट आए है । जीएसटी लागू होने के बाद कपड़ा डाइंग एंव प्रिटिंग इकाइयों पर काफी विपरीत असर पड़ा हैं, जहां कलर केमिकल पर १८ प्रतिशत वहीं कोयले आदि पर ५ प्रतिशत जीएसटी दरों का प्रावधान है । अब मजदुरी से लेकर तमाम भूगतान नियमानुसार व एकाउंट में करना पडता हैं । स्थिति यह है कि विभिन्न कपड़ा बाजारों में रात्रि ८-९ बजे अपनी दुकानें मंगल कर घरों की ओर लौटने वाले व्यवसायी इन दिनों शाम ४-५ बजे घर चल देते है । वहीं हैंडवर्क जैसे वैल्यू एडेड वर्क में गुजराती महिलाओं का वर्चस्व है । यह अधिकांश महिलाएं सौराष्ट्र आदि अपने गांवो में त्यौहार मनाने गई हूई है । वे भी सप्ताह भर बाद लौट पाएंगी ।

Related posts

ધ્રાંગધ્રા GIDC દ્વારા ફેલાતા પ્રદુષણ બાબતે સ્થાનિકોમાં રોષ

editor

ગુજરાતના રમખાણોના કેસમાં તિસ્તા સેતલવાડને સુપ્રીમ કોર્ટે વચગાળાના જામીન આપ્યા

aapnugujarat

મનરેગા યોજના હેઠળ શાળા અને આંગણવાડીમાં રંગરોગાન કામગીરી જારી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1