Aapnu Gujarat
ગુજરાત

लाभ पांचम के बाद भी कपड़ा बजार में रौनक नहीं

कपड़ा बजारो में इस बार अभी तक रोनक नहीं दिख रही है । सामान्य तौर पर लाभ पांचम से व्यवसायी कामकाज प्रारंभ कर देते है । लेकिन सातम बीत जाने के बाद भी बजारो में चहल पहले नही है । उत्तर प्रदेश और बिहार जा चुके कर्मचारी छठ पुजा मनाकर सप्ताह भर बाद ही लौटते है । दुसरी और मजदुर, कर्मचारी, पार्सल पैकर्स छुटि्‌टयों से अब तक नहीं लोटे है । नामचीन इकाइयों के यहां जॉबवर्क भरपूर हैं, जबकि अन्य छोटी तथा बिना ब्रांड की इकाइयों में जॉब को तलाशना पड़ता है । विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित प्रोसेसिंग इकाइयों में मजदुरो के अभाव में सन्नाटा पसरा हुआ है । हालांकि कई बड़ी इकाइयों में मजदुर लौट आए है । जीएसटी लागू होने के बाद कपड़ा डाइंग एंव प्रिटिंग इकाइयों पर काफी विपरीत असर पड़ा हैं, जहां कलर केमिकल पर १८ प्रतिशत वहीं कोयले आदि पर ५ प्रतिशत जीएसटी दरों का प्रावधान है । अब मजदुरी से लेकर तमाम भूगतान नियमानुसार व एकाउंट में करना पडता हैं । स्थिति यह है कि विभिन्न कपड़ा बाजारों में रात्रि ८-९ बजे अपनी दुकानें मंगल कर घरों की ओर लौटने वाले व्यवसायी इन दिनों शाम ४-५ बजे घर चल देते है । वहीं हैंडवर्क जैसे वैल्यू एडेड वर्क में गुजराती महिलाओं का वर्चस्व है । यह अधिकांश महिलाएं सौराष्ट्र आदि अपने गांवो में त्यौहार मनाने गई हूई है । वे भी सप्ताह भर बाद लौट पाएंगी ।

Related posts

લોકડાઉન અંગે ચર્ચા-વિચારણા બાદ યોગ્ય નિર્ણય લેવાશે: રૂપાણી

editor

પંચમહાલમાં તંત્ર દ્વારા ઓક્સિજન સપ્લાય અવિરત રહે તે દિશામાં કામગીરી

editor

गोता की एक बिल्डिंग में लगी आग, एक युवक की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1