Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राजधानी में टिकट कन्फर्म नहीं तो अब हवाई टिकट

अगर राजधानी एक्सप्रेस में एसी-१ या एसी-२ क्लास का आपका टिकट कन्फर्म नहीं हो पाता है तो आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए हवाई यात्रा का विकल्प मिल सकता है । हांलाकि ट्रेन टिकट और एयर टिकट के दाम के बीच जो अंतर होगा, उतना पैसा आपको इसके लिए चुकाना होगा । अश्वनी लोहानी ने एयर इंडिया का चेयरमैन रहते हुए पिछले साल गर्मियो में यह प्रस्ताव रेलवे को दिया था, लेकिन उस वक्त रेलवे ने इसे लेकर कोई सकरात्मक जवाब नहीं दिया था । अब जबकि वह खुद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन हैं तो उन्होंने कहा है कि अगर एयर इंडिया की तरफ से अब ऐसा प्रस्ताव आता है तो वह इसे मंजुरी दे देंगे । रेेलवे में डिमांड और सप्लाई के बीच अंतर होने के चलते रोजाना बड़ी संख्या में यात्रियों को राजधानी एक्सप्रेस में कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता । ऐसे में एयर इंडिया का चेयरमैन रहते हुए लोहानी ने योजना बनाई थी कि अगर ऐसे लोगो की कोन्टैक्ट डीटेल्स एयर इंडिया को रेलवे मुहैया कराए तो उन यात्रियों को फ्लाइट में सीट ओफर की जा सकती है । इसके लिए पैसा भी ज्यादा नहीं खर्च करना होगा । लोहानी ने कहा, राजधानी एसी-२ के किराए और हवाई किराए में बहुत ज्यादा फर्क नहीं होता । हालांकि दुसरी तरफ सरकार एयर इंडिया को प्राइवेट हाथों में देने की तैयारी भी कर रही है । बताया जा रहा है कि मामला आखिरी चरण में है । ऐसे में यह देखना होगा कि एयर इंडिया फिर से रेलवे को ऐसा प्रस्ताव देती है या नहीं । एयर इंडिया से जुड़े एक शख्स ने कहा, सरकारी एयरलाइन होने का यही तो फायदा है कि रेलवे अपने अनकन्फर्म्ड यात्रियों को हमारे यहां भेज सकता है । लोहानी का आइडिया बहुत अच्छा है । लेकिन क्या रेलवे किसी प्राइवेेट एयरलाइन के साथ ऐसा कर पाएगी ।

Related posts

Fresh snowfall in Gulmarg, Pahalgam

aapnugujarat

મહારાષ્ટ્રમાં તમામ ૪૮ મતવિસ્તારોમાં સર્વ-મહિલા સંચાલિત હશે ‘સખી મતદાન કેન્દ્રો’

aapnugujarat

મહિલા શ્રમિકોને સમાન વેતન માટે સલાહકાર કમિટીનું ગઠન

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1