Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

नोटबंदी के समय रकम जमा करनेवाले के विरूद्ध केस

नोटबंधी के दौरान बडे़ पेमाने पर बैंक खातो में राशि जमा वाली फर्जी कंपनियों को नए कंपनी लॉ के तहत क्रिमिनल केस का भी सामना करना पड़ सकता है । फर्मो के मकड़जाल के जरिए रकम की हेराफेरी करने वाली कंपनियों के खिलाफ सरकार के ऐक्शन की यह शुरुआत हो सकती है । कॉपोर्रेट मिनिस्ट्री ने रिटर्न फाइल न करने वाली २ लाख कंपनियों का पंजीकरण रद्द करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है । मंत्रालय इन पर नए कंपनीज एक्ट के सेक्शन ४४७ के तहत कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है । फ्रोड करने के मामलो में इस सेक्शन के तहत कार्रवाई का प्रावधान है । इस कानुन के मुताबिक फ्रोड के केस में दोषियों को ३ से १० साल तक की सजा हो सकती है, इसके अलावा जितने राशि के फ्रोड का आरोप है, उतने तक का ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है । किसी चीज को छिपाना या जानकारी न देना फ्रोड के दायरे में आता है । सुत्रो ने बताया कि कंपनियों कगो डीरजिस्टर करने वाले रजिस्ट्रार ओफ कंपनीज की और से इस पर विचार किया जाएगा । इसके अलावा जांच जांच के जरिए ऐसी कंपनियों को मिलने वाले फंड के स्त्रोतो का भी पता लगाया जाएगा । इसके बाद ऐसे डायरेक्टर्स पर बैन भी लगाया जा सकता है । इनमें से कुछ टोप विस्टेड कंपनियों के बोर्ड में भी शामिल है । इसके अलावा ऐसी कंपनियों के बैंक अकाउंट्‌स को फ्रीज भी किया जा सकता है । राजस्व विभाग और कोपोर्रेट अफेयर्स मिनिस्ट्री साथ मिलकर शेल कंपनियों पर ऐक्शन का खाका तैयार कर रहे है । इन कंपनियों का कारोबार तो बेहद छोटा है, लेकिन इन्हें कंपनियों के मकड़जाल के जरिए मनी लोन्ड्रिग के लिए इस्तेमाल किए जाने की आशंका है । सरकार को संदेह है कि ऐसी तमाम कंपनियों को नोटबंधी के दौरान पैसा जमा करने के लिए इस्लेमाल किया गया, जिसे बाद में निकाल लिया गया ।

Related posts

સાંસદોના પગારમાં વધારો કરાશે : ટૂંકમાં નવી પોલિસી

aapnugujarat

सुशील मोदी ने कहा- विधानसभा चुनाव में नीतीश ही बनेंगे NDA के कप्तान

aapnugujarat

રાજસ્થાનમાં ભાજપના ભૂતપૂર્વ હોદ્દેદારની ગોળી મારી હત્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1