Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

देश में ४.५ करोड़ आवास में बिजली के कनेक्शन नहीं हैं

हर घर में बिजली पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा शुरु की गई सौभाग्य योजना का सबसे ज्यादा यूपी को होगा । इस योजना से यूपी के करीब १.६० करोड़ घरों तक बिजली पहुंचेगी । ऑल इंडिया पावर इंजिनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे के मुताबिक इस योजना के तहत देश में ४.५ करोड़ घरों तक बिजली पहुंचाई जानी हैं । इनमें करीब ४० प्रतिशत घर अकेले यूपी से हैं । केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक यूपी के ७१ प्रतिशत घरों में अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं पहुंचा हैं । सरकार को उर्जा नीति में बदलाव करना चाहिए, ताकि सबको किफायती दरों पर बिजली मिले । अभियता संघ के महासचिव राजीव सिंह ने बताया कि देश में बिजली उत्पादन क्षमता ३.३० लाख मेगावाट हैं, जबकि बिजली की मांग १.५० लाख मेगावॉट हैं । इसके बाद भी करोड़ों घरों मंे बिजली नहीं हैं । ऑल इंडिया पावर इंजीनियरिग फेडरेशन ने सौभाग्य योजना का स्वागत किया हैं । साथ ही मांग की हैं कि योजना की सफलता के लिए राज्य सरकार निजी घरानों पर निर्भरता खत्म कर सार्वजनिक क्षेत्र को मजबूत करें । अभियंता संघ के अध्यक्ष जीके मिश्र ने कहा कि इश क्रांतिकारी योजना का पूरा दारोमदार सार्वजनिक क्षेत्र पर हैं । क्योंकि योजना से सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण इलाको को होगा । ग्रामीण इलाकों में बिजली वितरण करने वाली कंपनियों को ४ से ५ रुपये प्रति यूनिट का घाटा होगा और निजी क्षेत्र की कंपनियां इसे नहीं करेंगी । ऐसे में सरकार को सरकारी क्षेत्र की कंपनियों को मानव संसाधन और सामग्री की द्दष्टि से मजबूत करना होगा ।

Related posts

26 दिसंबर को सूर्य ग्रहण

aapnugujarat

દેશમાં આતંકી ઘટનાઓમાં ધરખમ ઘટાડો થયો

aapnugujarat

મોદી સરકાર રાજનીતિ માટે આતંકવાદનો ઉપયોગ ન કરે : શિવસેના

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1