Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

यशवंत सिन्हा के विचार भाजपा और राष्ट्र के हित में : शत्रुघ्न सिन्हा

यशवंत सिन्हा ने वित्तमंत्री अरुण जेटली की उनकी आर्थिक नीतियों को लेकर आलोचना की हैं । पूर्व वित्तमंत्री के विचारों को खारिज करने वाले पार्टी के नेताओं पर शत्रुघ्न ने निशाना साधा । उन्होंने कहा कि यशवंत सिन्हा सच्चे अर्थो में राजनेता हैं और उन्होंने सरकार को आईना दिखाया हैं । बिहार से सांसद शत्रुघ्न की अपनी पार्टी के रुख से कई मुद्दो पर मत भिन्नता हैं। शत्रुघ्न ने कहा कि सिन्हा के विचार पूरी तरह से राष्ट्र के हित में हैं । कई टि्‌वट कर सरकार पर कटाक्ष करते हुए शत्रुघ्न ने यशवंत सिन्हा की टिप्पणियों को लेकर कही जा रही बातों के संदर्भ में दावा किया कि हम सब जानते हैं कि किस तरह की ताकतें उनके पीछे पड़ी हैं । उन्होंने नरेन्द्र मोदी का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में कहा था कि राष्ट्र किसी भी दल से बड़ा है और राष्ट्र हित सबसे पहले आता हैं । शत्रुघ्न ने ट्‌वीट किया कि मेरा द्दढ़ता से यह मानना है कि सिन्हा ने जो कुछ भी लिखा हैं वह पार्टी और राष्ट्र के हित का हैं। उन्होंने कहा कि वह सच्चे अर्थो में राजनेता हैं । जिसने खुद को साबित किया और जो देश के सबसे सफल वित्त मंत्रियों में से एक हैं । उन्होंने भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर आईना दिखाया हैं और समस्या की जड़ पर चोट की हैं । यशवंत को बड़ा भाई बताते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि इस तरह के विचारों के साथ सामने आने के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए । ट्‌वीट में शत्रुघ्न ने कहा कि इस तरह के विचारों के साथ सामने आने के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए । ट्‌वीट में शत्रुघ्न ने अरुण शौरी की भी प्रशंसा की । अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में शौरी यशवंत के सहयोगी थे । शौरी भी मोदी सरकार की नीतियों के कड़े आलोचक है । शत्रुघ्न ने लिखा कि यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी बहुत ही प्रबुद्ध और अनुभवी बुद्धिजीवी हैं ।

Related posts

યોગી ઈફેક્ટ : અધિકારી સમયસર ઓફિસમાં પહોંચે છે

aapnugujarat

લોકસભા ચૂંટણીમાં બિહારનાં મુખ્યમંત્રી નીતિશકુમારની પ્રતિષ્ઠા દાવ પર લાગી છે

aapnugujarat

ગોવામાં પ્રમોદ સાવંત સરકારે બહુમતિ પુરવાર કરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1