Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

स्वच्छ भारत अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी जरुरी

स्वच्छ भारत अभियान को जन आंदोलन बनाने के लक्ष्य से आयोजित पेंटिंग स्पर्धा सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के बाद प्रधानमंत्री ने असम की एक बच्ची की पृरस्कृत पेंटिंग को ट्‌वीट करते हुए उसकी थीम की तारीफ की हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेंटिंग प्रतियोगिता में असम से विजेता रही नर्मदा छेत्री की पेंटिंग की तस्वीर पोस्ट करके टि्‌वटर पर लिखा है कि असम से नर्मदा छेत्री की पुरस्कृत पेंटिग स्वच्छ भारत अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों के भाग लेने की जरुरत की थीम पर आधारित हैं । इस अभियान से जनता को जोड़ने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से १७ अगस्त से आठ सितम्बर के बीच देशभर में फिल्म, लेख एवं पेटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया हैं । इनका आयोजन पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की ओर से किया जा रहा हैं । इन प्रतियोगियाओं में विजेता रहे लोगों को प्रधानमंत्री दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सम्मानित करेंगे । प्रधानमंत्री मोदी ने भारत छोडो आंदोलन के ७५ वर्ष पूरे होने के अवसर पर अपने संबोधन में कहा था कि संकल्प से सिद्धि तक काम करते हुए हमंे २०२२ तक नये भारत का निर्माण करना है जो गंदगी और कचरे से मुक्त हो । गौरतलब है कि सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल २०१४ में गांधी जंयती के अवसर पर ही बापू के निर्मल भारत के सपने को साकार करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ किया था ।

Related posts

आज से आमरण अनशन पर बैठेंगे उपेंद्र कुशवाहा

aapnugujarat

ગુલામ નબી આઝાદના સમર્થનમાં ૬૪ નેતાઓએ પાર્ટી છોડી દીધી

aapnugujarat

कोरोना संकट: पंजाब में 1 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू का ऐलान

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1