Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

रोहिंग्यों की भर्ती के मिशन पर आया था संदिग्ध आतंकी पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार

देश की खुफिया एजेंसी ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की हैं । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने २८ साल के समीउन रहमान नाम के एक संदिग्ध आतंकी को पकड़ा हैं । ब्रिटेन के रहने वाले रहमान पर भारत में अल कायदा के लिए भर्ती करने का आरोप हैं . पुलिस का कहना है कि रहमान वासे तो बांग्लादेश का रहने वाला हैं । रहमान पर आरोप हैं कि उसने दिल्ली, मिजोरम और मणिपुर में अपना बेस बना रखा है, जहां से वह रोहिंग्या शरणार्थियों को भड़काता हैं और भारत और म्यांमार आर्मी के खिलाफ युद्ध के लिए तैयार करता हैं । यह भी कहा जा रहा है कि रहमान अल कायदा के अल नुसरा फ्रंट के लिए सीरिया के अलेप्पों में भी युद्ध लड़ चुका हैं । इसके बाद से भर्ती के लिए बांग्लादेश भेज दिया गया था । पुलिस का कहना है कि वह किसी व्यक्ति को भर्ती करने के लिए उससे मिलने वाला था, तभी पुलिस ने उसे पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग से गिरफ्तार कर लिया । रहमान इससे पहले बांग्लादेश में भी आतंकी गतिविधियों के लिए फंड मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका हैं, बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था । पुलिस ने बताया कि इसके बाद नुसरा कमांडर मोहम्मद जोवलानी ने रहमान से सम्पर्क किया और उसे भारत में जाकर रोहिंग्या मुसलमानों की भर्ती करने को कहा । पुलिस ने बताया कि भर्ती से संबंधित निर्देशों के लिए वह अल कायदा और अल नुसरा कमांडर के सम्पर्क में भी रहता था । इसके लिए वह प्रोटेक्टिव टेक्स्ट नाम की सुरक्षित मेसेजिंग ऐप का इस्तेेमाल करता था । बताया जा रहा है कि पूछताछ में उसने बताया कि उसने हजारीबाग (झारखंड), बिहार, दिल्ली, कश्मीर, नोर्थ ईस्ट में १२ रोहिंग्या मुस्लिमों को अपने जाल में फंसा चुका था ।

Related posts

બેરોજગારો આનંદો… ‘વરુણ મિત્ર’ અંતર્ગત ૨૧ દિવસ બાદ મળશે નોકરી

aapnugujarat

મહત્તમ મતદાન કરાવો : વડાપ્રધાન મોદીની રાહુલ સહિત તમામને અપીલ

aapnugujarat

મુસ્લિમોએ અલગ દેશની માંગણી કરવાનો સમય આવી ગયો છે : શરિયા કોર્ટ ઉપાધ્યક્ષ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1