Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद : बारिश में संपूर्ण विराम रहने पर प्रशासन सक्रिय

अहमदाबाद शहर में बारिश में विराम की स्थिति देखने को मिल रही है । मौसम की कुल बारिश का आंकड़ा ८६५.७२ मीमी दर्ज किया गया है । वासणा बेरेज के चार दरवाजा चार फीट खोले गये है । पेड़ गिरने की कोई भी शिकायत गुरुवार को दर्ज नहीं की गई थी जबकि भयानक मकानों की संख्या पांच दर्ज की गई होने की जानकारी मिली थी जिसमें से चार का निराकरण लाया गया है । शहर में गत २५ जून से बारिश की मौसम का प्रारंभ हुआ था । जुलाई महीने के दौरान शहर में गत वर्ष की अपेक्षा ज्यादा बारिश होने से शहर में मौसम की औसत बारिश से भी ज्यादा बारिश अभी तक में हो गई है । शहर के सभी अन्डरब्रिज वाहन व्यवहार के लिएसंपूर्ण रूप से कार्यरत रहे है । रोड सेटलमेन्ट गड्ढे के रिफिलिंग का कामकाज युद्ध के स्तर पर चल रहा है । यह सभी जगहों पर बेरीकेटिंग तथा जरूरी प्रोटेक्शन किया गया है । ट्राफिक की मुवमेन्ट भी चालू रही है । दूसरी तरफ मेट्रो ट्रेन का काम शुरू हो चुका है जिसकी वजह से संकुचित रास्ते पर ट्राफिक को लेकर ज्यादा समस्या पैदा हो रही है । इसके साथ-साथ इस प्रकार के रास्तों पर दुर्घटना का भय बढ़ गया है ।

Related posts

રાજ્યના એકમાત્ર આરામની મુદ્રામાં બિરાજમાન મંદિર એટલે સાકરિયાનું ભિડ ભંજન હનુમાનજી

aapnugujarat

आरटीओ के लाइसेंस घोटाले में महिला क्लर्क की जमानत

aapnugujarat

આમ આદમી પાર્ટીના કાર્યકરોએ સુરતમા મળેલી જીતની કરી ઉજવણી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1