Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में धुल गये रास्तों के मामले में स्टेन्डिंग कमिटी में चर्चा की लेकिन कार्यवाही नहीं की गई

अहमदाबाद शहर में फिलहाल में हुई भारी बारिश की वजह से शहर के छह जोन में धुल गये २०२ किलोमीटर के रास्तों के मामले में गुरुवार को हुई स्टेन्डिंग कमिटी की बैठक में सदस्यों द्वारा चर्चा की गई थी फिर भी जिम्मेदार कॉन्ट्राक्टरों के विरूद्ध कार्यवाही करने की बात आयी उस समय में कोई निर्णय करने के बजाय फिलहाल प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न ४५०० गड्ढे को भरने की कार्यवाही की जा रही है इसे जल्दी से पूरा करने की सूचना दी गई बाकी की जानकारियों पर ध्यान नहीं दिया गया था । इस तरह शहर के धुल गये रास्तों के मामले में किसी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यह म्युनिसिपल बोर्ड बैठक में किए गए दावे पर शासकपार्टी ने इन्कार कर दिया है । अहमदाबाद शहर में पिछले एक महीने में हुई ३४ इंच बारिश के अंदर कुल मिलाकर २०२ किलोमीटर के रास्ते पूरी तरह से धुल गये है जिसमें गत जून महीने में रथयात्रा पहले बनाये गये कालुपूर से सरसपुर तक का रास्ता धुल गये है इसके साथ ही मेयर की सीधी देखरेख के तहत तैयार किया गया अखबारनगर सर्कल रास्ता भी भारी बारिश की वजह से था नहीं था जैसा हो गया है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद शहर में गत २५ जून से जुलाई महीने के अंत तक में शहर में औसत बारिश ३४ इंच से भी ज्यादा हो गया है इस परिस्थिति में कुल मिलाकर २६०० किमी रोड नेटवर्क वाले अहमदाबाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में २०२ किलोमीटर के रास्ते पूरी तरह से धुल गये है । दूसरी तरफ गुरूवार को हुई स्टेन्डिंग कमिटी की बैठक के बाद चेयरमैन प्रवीण पटेल ने एक बातचीत में कहा है कि, फिलहाल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विजिलन्स विभाग की टीम फिल्ड में कार्यरत है इसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही करने के लिए योग्य निर्णय किया जाएगा ।

Related posts

ભીનો-સૂકો કચરામાંથી બેસ્ટ કોન્સેપ્ટ થકી શહેરને અનેક લાભ પ્રાપ્ત થશે :- શ્રી આઈ.કે.જાડેજા

editor

BAPS ખાતે મુખ્યમંત્રીશ્રી ભુપેન્દ્રભાઈ પટેલએ મુલાકાત લીધી

editor

વડાલી પોલીસે પૈસા પડાવતી મહિલા ગેંગને પકડી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1