Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सिंधु संधि के तहत भारत को पावर प्रोजेक्ट बनाने विश्व बेंक ने दी इजाजत

सिंधु जल संधि पर भारत और पाक के मध्यस्थ विश्व बैंक ने कहा है कि भारत को संधि के तहत पश्चिमी नदियों पर पनबिजली परियोजना बनाने की इजाजत हैं । भारत की दो परियोजनाओं के डिजाइन पर पाकिस्तान ने ऐतराज किया था । इस तकनीकी मुद्दे पर दोनों देशों में सचिव स्तर की बातचीत हुई हैं । बातचीत की समाप्ति पर विश्व बैंक ने मंगलवार को बताया कि यह बातचीत सद्भाव और सहयोग के माहौल में हुई । दोनों पक्ष बातचीत आगे जारी रखने पर सहमत हुए हैं । अगरे दौर की बातचीत वॉशिग्टन में सितम्बर में होगी । जम्मू कश्मीर में किशनगंगा और रातले पनबिजली परियोजनाओं के भारत के डिजाइन पर सवाल उठाते हुए पाकिस्तान ने पिछले साल वर्ल्ड बैंक का रुख किया था । किशनगंगा प्रोजेक्ट झेलम की सहायक नदी, जबकि प्रोजेक्ट चेनाब नदी से जुड़ा हैं ।संधि में इन दोनों नदियों के साथ सिंधु नदी को पश्चिमी नदियों के तौर पर परिभाषित किया गया हैं । इन नदियों के पानी के इस्तेमाल पर पाकिस्तान को किसी बंदिश का सामना नहीं करना पड़ता हैं । अगस्त को जारी फैक्टशीट में विश्व बैंक ने कहा है कि भारत जिन रुपों में इन नदियों का पानी इस्तेमाल कर सकता हैं । उनमें पनबिजली परियोजनाएं बनाने की भी इजाजत हैं । हालांकि उसकी कुछ सीमाएं भी बताई गई हैं । दोनों देशों के बीच ५७ साल पुरानी इस संधि पर सवाल उठने लगे थे । सीमा पार से होने वाले आतंकवादी हमलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते । भारत में संधि के तहत नदियों से मिलने वाली पानी की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने का फैसला किया गया था ।

Related posts

कश्मीर की स्थिति पर दखल देने से सर्वोच्च न्यायालय का इंकार

aapnugujarat

इंटरव्यू में पीएम मोदी और १५ लाख का जिक्र नहीं किया था : गडकरी

aapnugujarat

કોરોના મહામારી : ઝાયડસ કેડિલાની નવી દવાને મંજુરી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1