Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

माउन्ट आबू में १२ इंच बारिश के कारण भारी तबाही मची

पर्यटन स्थल माउन्ट आबू में पिछले २४ घंटे में १२ इंच बारिश दर्ज की गई हैं । जिसके कारण माउन्ट आबू में हर जगह पानी पानी हैं । लोगों के घरों में दुकानों में पानी भर गए है१ं । १२ इंच बारिश के कारण आबू में जनजीवन को गंभीर असर हुई हैं । स्थानिक लोगों से लेकर प्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं । आबू में एक जगह पर दिवार गिरने से दो लोगों की मौत होने की खबर हैं । पेड़ गिरने से वाहनों को नुकसान हुआ होने की भी खबर हैं । भारी बारिश के कारण फंसे छह लोगों को स्थानिक तंत्र द्वारा बचाया गया हैं । आगामी २४ से ४८ घंटे के दौरान राज्य में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा दे दी गई हैं । उल्लेखनीय है कि उत्तर गुजरात समेत राज्य के कई इलाको में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं । दक्षिण पश्चिम राजस्थान और गुजरात पर अपर एयर सरक्युलेशन सीस्टम और उत्तरप्रदेश लोप्रेशर की सिस्टम सक्रीय हुई हैं । जो गुजरात तरफ आगे बढ़ रही हैं । दोनों सिस्टम के कारण आगामी दो दिन में राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं । राज्य में अच्छी बारिश के कारण तथा दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में भारी बारिश के कारण नदी नाले भर गए हैं । जिसके कारण मछुआरों को भी सावधानी बरतते हुए मछली नहीं पकड़ने के लिए कहा गया हैं । आगामी २४ घंटे में भारी बारिश के कारण पुरे राज्य में अब बरसाती माहौल जम गया हैं ।

Related posts

કેરળમાં પૂરમાં લોકોને બચાવનાર માછીમારોને શાંતિ નોબલ આપો : થરુર

aapnugujarat

कर+नाटक: कांग्रेस के 22 व निर्दलीय विधायक नागेश ने दिया इस्तीफा

aapnugujarat

મને મધ્યપ્રદેશમાં હસ્તક્ષેપ ન કરવા જણાવાયું હતું : દિગ્વિજય સિંહ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1