Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अंबाजी में बारिश के कारण धूटने तक पानी

सुप्रसिद्ध यात्राधाम अंबाजी में भारी बारिश दर्ज की गई हैं । जिसके कारण अंबाजी में जगह जगह पर पानी भर गए हैं । अंबाजी में बाजार, पुलिस स्टेशन समेत के कई इलाकों में तो घूटने तक पानी भर गया हैं । जिसके कारण यात्रियों के साथ स्थानिक लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं । लोगों के घर और दुकानो में भी पानी घुस गए हैं । उपरवास में भारी बारिश और डांग में पिछले २४ घंटे में हुई बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई हैं । पर्यटन स्थल के तौर पर प्रचलित ऐसे डांग के गीराधोध में सबसे पहली बार बाढ़ की स्थिति देखने मिली हैं । जिसके कारण उसका रौद्र स्वरुप देखने मिला हैं । तंत्र ने सावधानी बरतते हुए प्रवासियों के लिए गीराधोध पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया हैं । कोई भी प्रवासी डूबे नहीं इसके लिए तंत्र ने यह निर्णय लिया हैं । उपरवास में भारी बारिश के कारण मधुबन बांध में बरसाती पानी की आय होने पर बांध भर गया हैं । जिसके कारण मधुबन बांध के १० दरवाजे तीन मीटर तक खोल दिए गए हैं । बांध में से एक लाख ११ हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया हैं । हालांकि बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा हैं जिसके कारण सत्ताधिकारियों ने संबंधित अधिकारी और तंत्र को अलर्ट कर दिया हैं । बारिश के छोटे ब्रेक के बाद भारी बारिश का दौर शुरु हो गया हैं । श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए तंत्र द्वारा सावधानी के कदम उठाए गए हैं । अंबाजी पर हर जगह पानी भरने के कारण स्थानिक तथा यात्रियों की परेशानी बढ़ गई हैं।

Related posts

गुजरात उपचुनाव: भाजपा ने अल्पेश और धवल को दिया टिकट

aapnugujarat

પિપળેશ્વર મહાદેવ મંદિર ખાતે યજ્ઞ યોજાયો

editor

રાજ્યમાં ભારે વાવાઝોડા સાથે વરસાદ પડવાની આગાહી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1