Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राज्य के २६ तहसील में दर्ज हुई है उल्लेखनीय बारिश

इस साल बारिश के मौसम में अच्छी बारिश विभइन्न इलाकों में हो रही हैं । दिसमें पिछले २४ घंटे में राज्य के २६ तहसीलों में उल्लेखनीय बारिश दर्ज की गई हैं । स्टेट इमरजन्सी ओपरेशन सेन्टर की रिपोर्ट के अनुसार अब तक सबसे अधिक बारिश उत्तर गुजरात में ३०.०१ प्रतिशत,जबकि सबसे कम पूर्व -मध्य गुजरात में २१.१२ प्रतिशत दर्ज हुई हैं । जबकि कच्छ रीजियन में २८.९३ प्रतिशत और दक्षिण गुजरात में २८.४० प्रतिशत बारिश दर्ज हुई हैं । राज्य  में पिछले २४ घंटे के दौरान २६ तहसीलों में अच्छी बारिश दर्ज हुई हैं । जिसमें भरुच जिले के अंकलेश्वर में ७० मीमी, नेत्रंग में ६२ मीमी, वागरा में ६५ मीमी मिलाकर कुल तीन तहसील में दो इंच से अधिक दर्ज हुई हैं । जबकि आंकलाव, भरुच, हांसोर, डेडियापाड़ा, गरुडेश्वर, तिलकवाड़ा, वधई मिलाकर कुल सात तहसील में एक इंच से अधिक और अन्य १६ तहसीलों में आधे इंच से अधिक बारिश हुई हैं । बारिश के मौसम में दूसरे राउन्ड में भी अब अच्छी बारिश की उम्मीद हैं । तब तंत्र को बारिश की स्थिति के समकक्ष सभी तैयारियां की गई हैं । किसान भी दूसरे राउन्ड में बारिश में अच्छी बारिश की उम्मीद रख रहे हैं ।

Related posts

એશિયાની સૌથી મોટી નવરાત્રી સુરતમાં નહીં યોજાય

editor

જબુગામ સંચાલિત શ્રી સી.એન.બક્ષી સાર્વજનિક વિદ્યાલયમાં ગાંધી જ્યંતિની ઉજવણી કરાઈ

aapnugujarat

બોટાદમાં પુત્ર એ પિતાની હત્યા કરતાં ચકચાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1