Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने किए अमरनाथ के दर्शन

अमरनाथ यात्रा रोकने के लिए आतंकी चाहे जितनी जोर आजमाइश कर लें, यात्रा करने वाले यात्रियों में जोश की कमी कहीं भी दिखाई नहीं पड़ रही हैं । जानकारी के मुताबिक अमरनाथ यात्रा करने वाले यात्री लगातार वैसे ही अमरनाथ यात्रा कर रहे हैं । आंकड़ों के मुताबिक ११ जुलाई २०१७ तक १ लाख ५७६१८ यात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए । आंकड़ों के मुताबिक ८ जुलाई को जहां १०७६३ यात्रियों ने पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन किए, तो वहीं ९ जुलाई को ८१५७ यात्रियों ने दर्शन किए । १० जुलाई यानी जिस दिन आतंकियों ने बस पर हमला किया, उस दिन ११९२१ यात्रियों ने अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन किए । गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक ११ जुलाई को १०९२६ यात्रियों ने ही पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन किए । बुधवार को श्रद्धालुओं का एक और नया जत्था हिमालय की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ । पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों के काफिले के साथ तड़के चार बजे ३७९१ यात्रियों का एक नया जत्था भगवती नगर यात्री निवास से १०१ वाहनों में घाटी के लिए रवाना किया गया । इसमें ५५ बसें व ४६ हल्के मोटर वाहन हैं । बता दें कि मंगलवार को भी एक जत्था सुबह ३ बजे जम्मू से पहलगाम और बालटाल के लिए अमरनाथ यात्रा के लिए जत्था रवाना हुआ था । इस जत्थे में २३८९ श्रद्धालु जाएंगे, जिसमें १५२९ पुरुष और ५३७ महिलाएं थी । वही जत्थे में २५० साधु भी थे । वहीं बलताल से रुट से ९७३ यात्री जिसमें ७५४ पुरुष और २१९ महिला श्रद्धालु निकले । मंगलवार को कुल ३२८९ यात्री पवित्र गुफा के दर्शन के लिए निकले थे । इस दौरान कुल १०५ छोटे -बड़े वाहन इन्हें ले गए ।

Related posts

હવે ઘરે બેઠા રિપ્રિન્ટ કરાવી શકાશે આધારકાર્ડ

editor

नौकरियां नहीं मिलेगी तो युवा उठाएंगे हथियार : महबूबा मुफ्ती

editor

ભાજપ રાષ્ટ્રીય કારોબારીમાં મોદીના સંબોધન ઉપર નજર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1