Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हुए आतंकवादी हमले का मास्टर माइंड अबू इस्माइल को तलाशने में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

सुरक्षा एजेसियों ने लश्कर ए तैयबा के कमांडर और पाकिस्तानी नागरिक अबू इस्माइल का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरु किया हैं । इस्माइल अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हुए आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा हैं । पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस्माइल का पता लगाने के लिए खासतौर पर दक्षिणी कश्मीर में सक्रिय अभियान चलाया जा रहा हैं । हमले की जांच के दौरान जो बातचीत पकड़ी गई थी, उसके अनुसार इस्माइल इस बारदात में शामिल था । बता दें कि कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार की शाम एक बस पर आतंकवादियों ने हमला करके सात अमरनाथ श्रद्धालुओं की हत्या कर दी थी । अधिकारी का कहना है कि अनंतनाग में हुआ यह हमला सुरक्षाबलों द्वारा इस महीने की शुरुआत में मुठभेड़ में मारे गए बशीर लश्करी सहित अन्य आतंकवादियों की मौत का बदला मालूम होता हैं । उन्होंने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए पिछले कुछ महीनों से चलाए जा रहे अभियान से लगातार हुए नुकसान से आतंकवादी बौखलाए हुए है, इसलिए अब उन्होंने आम नागरिकों और पर्यटकों पर हमला किया हैं । अधिकारी के मुताबिक इस्माइल कई सालों से कश्मीर में एक्टिव है और करीब एक साल पहले दक्षिण कश्मीर को उसने अपना ठिकाना बनाया था । हालांकि लश्कर ने न सिर्फ इस हमले से खुद को अलग किया, बल्कि उसने अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हुए हमले की निंदा भी की हैं । लश्कर के प्रवक्ता अब्दुल्ला गजनवी ने श्रद्धालुओं पर हमले की निंदा करते हुए इसे इस्माइल मूल्यों के खिलाफ बताया हैं । गजनवी ने कहा था कि श्रद्धालुओं पर हमला निंदा किए जाने लायक काम हैं । इस्लाम किसी भी धर्म के खिलाफ हिंसा की अनुमति नहीं देता ।

Related posts

કેજરીવાલ કેબિનેટમાં ફેરફારો કરવા તૈયાર

aapnugujarat

ભાજપ- સંઘ પર દેશને વિભાજિત કરવાનો રાહુલનો આક્ષેપ

aapnugujarat

નિરવ મોદી હોંગકોંગથી ફરાર થઇ અમેરિકા પહોંચ્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1