Aapnu Gujarat
ગુજરાત

डिवोर्सी आंटी की प्रेमजाल में फंस कलापीनगर क्षेत्र के युवक ने जान दी

शहर के मेघाणीनगर क्षेत्र में कलापीनगर में रहते युवक ने अपने मित्र की डिवोर्सी आंटी की प्रेमजाल में फंसकर अपने प्राण को गंवाना पड़ा है । युवक को अपने १५ वर्ष बड़ी उम्र की डिवोर्सी महिला (मित्र की आंटी) के साथ मैत्री कराकर इस पर बलात्कार की शिकायत करने तक का इतने हद तक मानसिक दवाब खड़ा किया गया कि, निराश हुए युवक ने आखिर में गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । हालांकि युवक ने मरने से पहले लिखी हुई स्युसाइड नोट में आरोपियों के काम का पर्दाफाश करते हुए मेघाणीनगर पुलिस ने आरोपी महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके आगे की जांच शुरू कर दी है । बड़ी उम्र की महिला के साथ मैत्री और लीव इन रिलेशनशीप या मैत्री का कई बार कितना गंभीर परिणाम आता है यह घटना पर से स्पष्ट होता है । प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के मेघाणीनगर क्षेत्र में कलापीनगर में गुजरात हाउसींग बोर्ड के मकानों में लक्ष्मणभाई आशेरी उनकी पत्नी, दो पुत्रों और पुत्री के साथ रहते है । लक्ष्मणभाई दर्जी की दुकान में सिलाईकाम करके परिवार का गुजारा करते है । उनका छोटा पुत्र (उम्र.१९) निजी कंपनी में मार्केटिंग में नौकरी करता था । दो महीने पहले हितेश को मेघाणीनगर के चमनपुरा में धीवाली चाली में रहते विशाल चौहाण के साथ मित्रता हुई थी । जिसके हितेश और विशाल की एक-दूसरे के घर आना-जाना लगा रहता था । विशाल के घर उसकी आंटी ताराबहन भी रहती थी जो डिवोर्सी है और लगभग १२ वर्ष पहले उनका तलाक हो गया था । विशाल की मदद से ताराबहन ने मिलकर हितेश को अपने प्रेमजाल में फंसाया था । बात इतने हद तक आगे बढ़ गई थी कि, जबरदस्ती ताराबहन के साथ पति-पत्नी के तौर पर साथ में रहने का मैत्री कराया था । बाद में विशाल अक्सर हितेश को उसकी आंटी के साथ रहने का दवाब करता था । जिसके हितेश ने अपने परिवार को बात की थी । दूसरी तरफ विशाल और ताराबहन ने मिलकर हितेश को उनके साथ रहने का दवाब करते थे और यदि नहीं माने तो, इसकी विरूद्ध में पुलिस स्टेशन में बलात्कार की शिकायत दर्ज करान की धमकी दी थी ।

Related posts

ઓર્ગેનિક ખાતરનાં ઉપયોગનો વ્યાપ વધારવા સરકાર કરી રહી છે સક્રિય પ્રયત્નો: કેન્દ્રીય મંત્રીશ્રી મનસુખ માંડવિયા

aapnugujarat

વાઘાણીએ સુરતમાં કોંગ્રેસીને હરામજાદા કહ્યું : નવો વિવાદ

aapnugujarat

महिला निर्माण श्रम योगी सन्मान कार्यक्रम : जनकल्याणलक्षी ८६ योजना महिला कल्याण को समर्पित

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1