Aapnu Gujarat
ગુજરાત

हेरिटेज के विकास में पब्लिक पार्टनर्शीप होगी : म्युनि कमिशनर

६०६ वर्ष के हुए अहमदाबाद शहर को शनिवार को यूनेस्को की हेरिटेज कमिटी द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज सीटी का दर्जा देने के बाद शहर के हेरिटेज की देखभाल और इसकी सुरक्षा को स्पेशियल परपज व्हील पर ले जाया जाएगा ऐसी प्रतिक्रिया म्युनिसिपल कमिशनर ने दी है । अहमदाबाद शहर को गत शनिवार को हेरिटेजसीटी जारी करने के बाद ६५ लाख शहरीजनों में भारी उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है ऐसे समय में म्युनिसिपल कमिशनर ने यह प्रतिक्रिया दी है कि उन्होंने कहा कि, यूनेस्को की तरफ से दिया गया यह टेग स्थायी नहीं है इसी वजह से अब टेग मिलने के बाद सभी की जिम्मेदारी इसे सुरक्षित रखने की बढ़ गई है विशेष करके म्युनिसिपल प्रशासन की अहमदाबाद शहर के यह हेरिटेज टेग को बरकरार रखने के लिए प्रशासन के हेरिटेज सेल में इस बारे में विशेषज्ञों की मदद ली जायेगी इसके अलावा मोन्युमेन्ट को सुरक्षित रखा जा सके, इसकी सुरक्षा की जा सके, विकास किया जा सके इसके लिए हेरिटेज प्रोजेक्ट को स्पेशियल परपज व्हील के तहत ले जाया जाएगा । शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जो मोन्युमेन्टस स्थित है इसके देखभाल करने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशीप तथा सीएसआर यानी कि कॉर्पोरेट सोशल रिस्पोन्सीबीलीटी का जो कानून लागू है इसकी भी मदद ली जायेगी । अहमदाबाद शहर को मिले यह गर्व के लिए उन्होंने आनंद की भावना व्यक्त करते हुए कहा है कि, अब यह टेग को स्थायी तरीके से बरकरार रखने के लिए बहुत कुछ करना पड़ेगा और सभी साथ चाहिए क्योंकि जिम्मेदारी बढ़ गई है ।

 

Related posts

ડભોઈ કોંગ્રેસ કાર્યાલય ખાતે શહીદ ખેડૂતોને કોંગ્રેસ સમિતિ દ્વારા શ્રદ્ધા સુમન

editor

નવરાત્રિમાં મા અંબાનું અંબાજી મંદિર ખુલ્લું રહેશે

editor

સુરેન્દ્રનગરમાં માતાએ ૯ માસની પુત્રીની હત્યા કરી આપઘાત કર્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1