Aapnu Gujarat
ગુજરાત

महिला निर्माण श्रम योगी सन्मान कार्यक्रम : जनकल्याणलक्षी ८६ योजना महिला कल्याण को समर्पित

राज्य में महिला सशक्तिकरण पखवाडिया का उत्सव के तहत विभिन्न महिलालक्षी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । तब सीटीएम में गुजरात मकान और अन्य निर्माणकाम श्रमयोगी कल्याण बोर्ड द्वारा महिला निर्माणकाम श्रमयोगी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर उपस्थित महिला और बाल कल्याण राज्यमंत्री डॉ. निर्मलाबहन वाघवाणी ने प्रासंगिक भाषण में बताया है कि, राज्य की आधा के अलावा जनसंख्या महिलाओं और बच्चे की है तब राज्य की ६५३ के अलावा की विभिन्न जनकल्याणलक्षी योजनाओं में से ८६ योजना महिला कल्याण को समर्पित है । मंत्री ने आगे निर्माणकाम श्रमिक महिलाओं को सुबह में उठकर पूरे परिवार को भोजन बनाने की परेशानी से मुक्ति दिलाती श्रमिक अन्नपूर्णा योजना को महिलाओं की चिंता और महिला सशक्तिकरण की दिशा का ही एक उत्तम कदम बताकर कहा है कि, राज्य सरकार ने महिला सुरक्षा और महिला सक्षमता के लिए कई प्रयास शुरू किए गए है इसका व्यापक लाभ महिलाओं को लेना ही चाहिए । गुजरात मकान, अन्य निर्माणकाम श्रमयोगी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अनिल पटेल ने बताया है कि, राज्य के रजिस्ट्रेशन हुए निर्माणकाम मजदूरों में ४८ फीसदी प्रमाण निर्माणकाम मजदूर महिलाओं की है । तब उनके सशक्तिकरण के साथ स्वास्थ्य की चिंता करके ७५०० गर्भवती सहायता तथा निर्माणकाम महिला मजदूरों के लिए विशेष स्वास्थ्य निदान कैम्प की विशेष महिलालक्षी योजनाओं को राज्य सरकार द्वारा निर्माणकाम बोर्ड के माध्यम से सफलतापूर्वक लागू किया गया है । डॉ. अनिल पटेल ने आगे बताया है कि, समाज के दूरदराज में रहे निर्माणकाम मजदूरों को अन्य जन सामान्य प्रवाह में लाने तथा निर्माणकाम श्रमिकों के संतान भी उच्च पद पर पहुंचे ऐसा निर्णय विभिन्न २७ कल्याणकारी योजनाओं द्वारा लिया गया है यह संदर्भ में निर्माणकाम बोर्ड द्वारा निर्माणकाम मजदूरों के संपूर्ण कल्याण के लिए अभी तक में ८१ करोड़ खर्च किया गया है ।

Related posts

રાજ્યનાં શિવાલયો ‘ઓમ નમઃ શિવાય’નાં નાદથી ગુંજ્યા

aapnugujarat

સસ્તા અનાજની દુકાનોની માહિતી સરળતાથી મળશે

aapnugujarat

કેવડિયા ખાતે મુખ્યમંત્રી રૂપાણીએ નર્મદા જળના કર્યા વધામણાં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1