Aapnu Gujarat
ગુજરાત

म्युनिसिपल प्रशासन की और एक गलती : एक ही रास्ते दो बार रिसरफेस करने से लाखों का नुकसान

अहमदाबाद शहर में जहां भारीा बारिश बाद शहर के रास्तों की हालत खराब हो चुकी है वहीं दूसरी तरफ अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के दो विभागों के बीच संकलन के अभाव के कारण पूर्वजोन के बापूनगर में एक ही रास्ता दो बार रिसरफेस किए जाने से म्युनिसिपल तिजोरी को २५ लाख रुपये का नुकसान हुआ है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद शहर में धुले हुए और टूटे हुए रास्तों की स्थिति को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने गत गुरुवार को अहमदाबाद म्युनिसिपल प्रशासन के म्युनिसिपल कमिशनर सहित के पदाधिकारियों को तुरंत बुलाकर उनको फटकार लगाया था इसके अलावा शहर में धुले हुए और टूटे हुए रास्तों को रिसरफेस करने के लिए जो कुछ भी करना पडे यह तुरंत करने की सूचना दी है यह स्थिति में तेजी में म्युनिसिपल प्रशासन के दो विभाग में संकलन नहीं रहा है इसकी चौंकानेवाली जानकारी सामने आयी है । अहमदाबाद शहर के पूर्व जोन में स्थित बापूनगर वोर्ड में बापूनगर पानी की टंकी से एसपी रिंग रोड तक का रास्ता भारी बारिश की वजह से टूट गये थे । यह रास्ते को रिसरफेस करने का काम अहमदाबाद म्युनिसिपल प्रशासन के दो विभागों की तरफ से दो बार करायी गई थी । पहले ही रोड रिसरफेस का काम किया गया यह जोन स्तर पर शुरू करायी गई थी इसके अलावा कामकाज पूरा होने के बाद रोड प्रोजेक्ट को यह मामले की जानकारी नहीं दिए जाने पर म्युनिसिपल प्रशासन के रोड प्रोजेक्ट की तरफ से भी यह रास्ते को रिसरफेस करने का कामकाज सौंपे जाने पर एक ही रास्ता दो बार रिसरफेस किया गया है जिसकी वजह से अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेसन की तिजोरी पर अतिरिक्त २५ लाख रुपये का बोझ पड गया है ।
म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के एक अधिकारी ने नाम नहीं देने की शर्त पर कहा कि, एक तरफ शहर के कई रास्ते काफी खराब हालत में है जिसे तुरंत रिसरफेस करने की आवश्यकता है ऐसे समय में दो विभागों के बीच संकलन के अभाव में आखिर में म्युनिसिपल प्रशासन की तिजोरी और लोगों द्वारा चुकाया गया टैक्स के पैसे ही इस्तेमाल हो रहे है ।

Related posts

नर्मदा बांध पहली बार १३२.६१ मीटर की ऐतिहासिक जलस्तर पर

aapnugujarat

પેટ્રોલ પંપ પર મોંઘુ પ્રિમિયમ પેટ્રોલ પૂરાવવા લોકો મજબૂર

aapnugujarat

રાજ્યનો ઈંટ ભઠ્ઠા ઉદ્યોગ કફોડી સ્થિતિમાં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1