Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

पाठयपुस्तक मंडल और एक विवाद में फंस गया : हिन्दी पुस्तक में रोजा का अर्थ उल्टी-दस्त की बीमारी बताने पर विवाद

गुजरात राज्य पाठयपुस्तक मंडल द्वारा कक्षा-९ के हिन्दी के पुस्तक में हेवान ईशु शब्द के गलती का विवाद अभी तक शांत नहीं हुआ है वहीं कक्षा-४ के हिन्दी माध्यम के पुस्तक में रोजा यानी कि उल्टी-दस्त की बीमारी का उल्लेख किए जाने से बहुत बड़ा विवाद पैदा हो चुका है । विशेष करके मुस्लिम समाज द्वारा भारी विरोध हो रहा है और तात्कालिक स्तर पर गंभीर त्रुटियुक्त यह पुस्तक वापस लेने की मांग उठी है । कक्षा-४ के हिन्दी माध्यम के पुस्तक में प्रथम भाषा के विषय में प्रकरण-३ में रोजा शब्द का दिया अर्थ को लेकर पाठयपुस्तक मंडल फिर एकबार विवाद में फंस गया है । मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात राज्य पाठयपुस्तक मंडल द्वारा फिलहाल में शुरू हुए नये शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण किया गया था । कई विद्यार्थियों ने बाजार से भी पुस्तक खरीदकर लाये थे । कक्षा-४ के हिन्दी माध्यम में पाठयपुस्तक मंडल द्वारा पुस्तकों तैयार करके स्कूलों में भेजा गया था । जिसमें हिन्दी बार प्रथम भाषा के पुस्तक में गंभीर गलती हुई होने की जानकारी सामने आयी है । हिन्दी के पुस्तक में प्रकरण-३ ईदगाह का है, जो प्रकरण पूरा होने के बाद पाठ में आते कठिन शब्द का अर्थ समझा जाए इसके लिए शब्दार्थ दिया गया है जिसमें रोजा शब्द का अर्थ उल्टी-दस्त जैसी बीमारी लिखा गया है । ऐसी गंभीर त्रुटि के लिए मुस्लिम समुदायों में भारी नाराजगी फैल चुकी है । यह गलती को लेकर पाठयपुस्तक मंडल की गंभीर लापरवाही फिर से सामने आयी है । पुस्तक में जो शब्द हिन्दी में लिखे गये हैं उसके अनुसार, रोजा शब्द का अर्थ एक चातक तथा संक्रामक बीमारी जिसमें दस्त और कै आती है लिखा गया है । रोजा मुस्लिम समाज में पवित्र शब्द माना जाता है और इसमें ऐसी गलती के कारण मुस्लिम समाज में नाराजगी फैल चुकी है ।

Related posts

ધો.10માં ગણિત અઘરુ કે સરળ પસંદ કરવું વિદ્યાર્થીના હાથમાં

aapnugujarat

શાળા-કોલેજોમાં મોબાઇલ લઇ જવા પર સરકારે લગાવ્યો પ્રતિબંધ

aapnugujarat

વિવેકાનંદ હાઈસ્કૂલની બસને ગોધરા નજીક અકસ્માત નડ્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1