Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सोला सीविल से मायाबहन सीधे अस्पताल गई और दोपहर तक वहीं थे : मायाबहन के पति डॉ. सुरेन्द्रभाई की गवाही में महत्वपूर्ण खुलासा

नरोडा गाम के ट्रायल में शुक्रवार को महत्व की आरोपी भाजपा की पूर्व मंत्री और विधायक मायाबहन कोडनानी के पति डॉ. सुरेन्द्रभाई कोडनानी की गवाही पहलीबार स्पेश्यल कोर्ट के समक्ष ली गई थी । मायाबहन के पति की गवाही में अभी तक का सबसे महत्वपूर्ण खुलासा किया गया था कि, २८.२.२००२ को मायाबहन कोडनानी सुबह में विधानसभा गई थी, वहां से सोला सीविल अस्पताल जहां गोधराकांड में मारे गये कारसेवकों का शव लाया गया था, वहां पर गई थी और वहां से सैजपुर टावर में शिवम्‌ मेटरनीटी एंड सर्जिकल नर्सिंग होम में अपने अस्पताल में पहुंचे थे और वहां एक महिला मरीज की जांच करके शाम को ३.३० बजे तक वहां पर थे । नरोडा गाम केस में अभी तक गवाहों की गवाही फिर से पूछताछ में यह बात सामने आयी थी कि, मायाबहन कोडनानी घटना के दिन सुबह में गांधीनगर विधानसभा में थी और वहां से सोला सीविल अस्पताल पहुंची थी । दोपहर को १२ बजे से १२.१५ बजे तक सोला सीविल थी लेकिन सोला सीविल अस्पताल के बाद मायाबहन कहां थी और क्या कर रही थी यह बात सामने नहीं आयी थी, जो पहलीबार उनके पति डॉ. सुरेन्द्रभाई कोडनानी की शुक्रवार की गवाही में सामने आयी थी । जो काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है । यह केस की सुनवाई के दौरान पांच आरोपियों के सिवाय मायाबहन कोडनानी सहित के करीब सभी आरोपी उपस्थित हुए थे । शुक्रवार को मायाबहन कोडनानी के पति डॉ. सुरेन्द्रभाई कोडनानी की गवाही पूरी होने के बाद उनकी प्रोसीक्युशन पक्ष की तरफ से फिर से पूछताछ की गई थी, जो चालु रही थी और अब और पूछताछ सोमवार को किया जाएगा । स्पेश्यल कोर्ट की आगे की सुनवाई १० जुलाई को सोमवार को रखी गई थी । नरोडा गाम के ट्रायल में बचावपक्ष के एडवोकेट अमित पटेल ने शुक्रवार को केस के महत्व के आरोपी मायाबहन कोडनानी के पति डॉ. सुरेन्द्रभाई की गवाही ली थी, डॉ. सुरेन्द्रभाई कोडनानी ने अपनी गवाही में महत्वपूर्ण की बात बतायी थी कि, २७.२.२००२ को सुबह में मायाबहन विधानसभा गई थी और रात को ८ बजे घर आयी थी । दूसरे दिन २८.२.२००२को मायाबहन सुबह में ७.३० बजे विधानसभा गई थी क्योंकि विधानसभा में गोधराकांड के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम था । विधानसभा में कार्यक्रम में उपस्थित होकर वहां मायाबहन सीधा सोला सीविल अस्पताल जानेवाली थी यह मुझे कहा था । इसके बाद १०.३० बजे अस्पताल से हसुबहन की मेरे मोबाइल पर फोन आया था कि, किसी महिला मरीज की डिलीवरी करनी है और यह मरीज को भर्ती करना है । इसी वजह से मैंने फिर से मायाबहन को फोन किया तो, उन्होंने बताया कि, मैं सोला सीविल से निकलकर अस्पताल जा रही हूं । दोपहर को ३ से ३.१५ के करीब मैंने फिर मायाबहन को फोन किया तब उन्होंने बताया कि, डॉ. धवल शाह आ गये है । महिला मरीज को नोर्मल डिलीवरी हो जाएगी और सिर्फ ५-१० मिनट में घर आने के लिए निकल रही है । असारवा सीविल अस्पताल होकर वह आ जायेगी यह कहा था । शाम को पांच बजे मायाबहन घर आ गई थी ।

Related posts

સુરતમાં ૨૪-૨૫ ઑગષ્ટે ભાજપ પ્રદેશ કારોબારી યોજાશે

aapnugujarat

ટેલિફિશિંગનો શિકાર બન્યો સુરતનો વેપારી, કૌન બનેગા કરોડપતિમાંથી આવ્યો ફેક કોલ

aapnugujarat

મતદાન જાગૃતિ અભિયાન અંતર્ગત હિંમતનગરમાં રેલી યોજાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1