Aapnu Gujarat
ગુજરાત

ईसनपुर क्षेत्र में बच्चों को उतारन के तुरंत बाद स्कूलवान में लगी आग

शहर के ईसनपुर क्षेत्र में एक स्कूलवान में शोर्ट सर्किट की वजह से आग लगने पर समग्र क्षेत्र में सनसनी मच गई है । ११ विद्यार्थियों को स्कूल में छोड़कर स्कूलवान चालक एक पार्लर पर खड़ा रहा था उस समय में आग लग गई थी । ईसनपुर पुलिस ने स्कूलवान चालक के विरूद्ध में जानने के लिए शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है । स्कूल ओटो तथा वान में नियम से ज्यादा बच्चों को बिठाने के मुद्दे पर हाईकोर्ट में हुई पीआईएल की वजह से कोर्ट के सख्त रवैये से ट्राफिक पुलिस तथा आरटीओ द्वारा नियम के कार्यान्वयन के लिए तैयारी कर रही है । अब स्कूलवान और ओटो के चालक नियमों की ऐसी तैसी कर रहे है । स्कूल ओटो तथा वान के कई नियम बनाये गये है जिसमें से वान और ओटो में फायर एकस्टिंग्युशर रखना अनिवार्य है । जबकि शोर्ट सर्किट या अन्य किसी कारण से वान या ओटो में आग लगे तब फायर एकस्टिंग्युशर के इक्विपमेन्ट से आग पर नियंत्रण पाया जा सकता है । ईसनपुर क्षेत्र में रहते विपुल भीखाभाई चौहाण की स्कूलवान में शोर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई थी । स्कूलवान में एकस्टिंग्युशर साधन नहीं होने से वान जल गई थी । विपुल ईसनपुर क्षेत्र में स्थित कुमकुम स्कूल में विद्यार्थियों को छोड़ने के लिए आते है । गत मंगलवार को सुबह में विपुल ११ विद्यार्थियों को स्कूल में छोड़कर वापस आया था अब घोडासर नहर के पास स्थित पान पार्लर में गया था । उस समय में अचानक वान में शोर्ट सर्किट होने पर आग लग गई थी । फायरब्रिगेड के जवानों ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग को नियंत्रण में लिया गया था और ईसनपुर पुलिस को जानकारी दी थी । पुलिस आये उसके पहले विपुल जल गई वान को किसी अज्ञात जगह पर लेकर चला गया था और नंबर प्लेट निकाल लिया था । पुलिस की पूछताछ के दौरान विपुल ने वान रखा था वहां ले गया था और वान में छिपायी गई नंबर प्लेट निकाल ली गई थी ।

Related posts

સુરતના પાંચ યુવકો સુંવાલી દરિયામાં નાહવા પડતા ડુબ્યા

aapnugujarat

રતનપોળમાં સોનીની હત્યાના ગુનામાં ૩ આરોપીની ધરપકડ

aapnugujarat

લોનની જાહેરાત આપી છેતરપિંડી કરનાર વડોદરાનું ઠગ દંપત્તિ સાયબર ક્રાઇમ પોલીસના સંકજામાં

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1