Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

लंदन कोर्ट से विजय माल्या को मिली राहत

लंदन के उच्च न्यायालय ने शराब कारोबारी विजय माल्या को अपने रहने और कानूनी खर्च को पूरा करने के लिए अदालत द्वारा रखी गई राशि से करीब 11 लाख पाउंड निकलाने की अनुमति दी है। दिवाला एवं कंपनी मामलों की उप अदालत के न्यायधीश निगेल बर्नेट ने अदालत फंड कार्यालय से पैसा निकालने के संबंध में सुनवाई की अध्यक्षता की। यह सुनवाई कर्ज नहीं चुकाने को लेकर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अगुवाई में भारतीय बैंकों द्वारा की जा रही दिवाला संबंधी कारवाई के तहत हुई। इस आदेश के माध्यम से किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख को अपने रहने और दिवाला याचिका के विरोध के संबंध में कानूनी खर्च को पूरा करने के लिए अदालत से पैसा निकालने की अनुमति मिल गई है। माल्या जमानत पर ब्रिटेन में हैं और वह धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोपों का सामना करने के लिए भारत प्रत्यर्पित किए जाने की एक अन्य कानूनी लड़ाई हार चुके हैं।
सुनवाई के दौरान जज ने कहा, ‘इस मामले में माल्या अब तक दो पहलुओं पर सफल रहे जबकि याचिकाकर्ता भारतीय बैंक माल्या के आवेदन के खिलाफ पक्ष रखने में काफी हद तक सफल रहे हैं। कोर्ट ने कहा, ‘आवेदन की सुनवाई पर कानूनी खर्च होना स्वाभाविक है। अब सवाल है कि यह खर्च कैसे अदा होगा। इसलिए अभी माल्या को इस खर्चे को करने के लिए कोर्ट के फंड से पैसा दिया जाए, हालांकि कोर्ट ने कहा कि दिवालिया मामले में फैसला आने के बाद माल्या द्वारा इस पैसे को कहां और किस मद में खर्च किया गया है, इसकी जांच होगी। बता दें कि इस केस में एसबीआई उन 13 बैंकों की अगुवाई कर रहा है, जिनसे माल्या ने कर्ज तो लिया लेकिन इसे चुकाया नहीं इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉरपोरेशन बैंक, फेडरल बैंक लिमिटेड, आईडीबीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, जम्मू एवं कश्मीर बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकन्स्ट्रक्शन कंपनी शामिल हैं। इन बैंकों ने दिसंबर 2018 में माल्या के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी।

Related posts

દેશમાં કોરોનાથી થતા મોતના આંકડામાં ઘટાડો

editor

उत्तर रेलवे व्यास और रूद्रपुर के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाएगा

aapnugujarat

મમતા બેનર્જીનું વિવાદાસ્પદ નિવેદનઃ મોદીને થપ્પડ મારવાની ઇચ્છા થાય છે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1