Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग

देश की जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। शनिवार को पेट्रोल-डीजल एक बार फिर महंगा हो गया। तेल के दाम आसमान छू रहे हैं। आज पेट्रोल की भी 22 से 25 पैसे तक कीमत बढ़ी हैं तो वहीं, डीजल की कीमत में 18 से 26 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को फिर बढ़ोत्तरी की है।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 85.70 रुपये, 92.28 रुपये, 87.1 रुपये और 88.29 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि इन शहरों में डीजल के दाम क्रमश: 75.88 रुपये, 82.66 रुपये, 79.48 रुपये और 81.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है। नोएडा में पेट्रोल 85.02 रुपये, लखनऊ में 84.94 रुपये, पटना में 87.95 रुपये, चंडीगढ़ में 82.28 रुपये, बेंगलुरु में 88.33 रुपए और रांची में 84.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीजल नोएडा में 76.08 रुपये , लखनऊ में 76.00 रुपये, पटना में 80.78 रुपये, चंडीगढ़ में 75.38 रुपये, बेंगलुरु में 80.20 रुपए और रांची में डीजल का दाम 80.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

Related posts

રામ ફક્ત હિંદુઓનાં નહીં, પરંતુ સંપૂર્ણ દુનિયાનાં ભગવાન : ફારૂક અબ્દુલ્લા

aapnugujarat

પ્રથમ સ્માર્ટ સિટી તૈયાર થતાં ૩ વર્ષ લાગશે

aapnugujarat

તેલંગાનાનાં એક મંદિરનાં પૂજારીએ નવાં વર્ષની ઉજવણીને હિંદુત્વ વિરૂદ્ધ ગણાવી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1