Aapnu Gujarat
રમતગમત

CSK के साथ खत्म हुआ हरभजन का कांट्रेक्ट

भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साल 2018 से खेल रहे थे, का कांट्रेक्ट खत्म हो गया है और उन्हें रिटेन नहीं किया गया है। हरभजन ने खुद इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सीएसके के साथ उनका दो साल का करार खत्म हो गया है। हरभजन आईपीएल 2020 में निजी कारणों की वजह से सीएसके टीम में नहीं खेल पाए थे।
हजभजन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, मेरा अनुबंध चेन्नई सुपर किंग्स के साथ समाप्त हो रहा है। इस टीम के लिए खेलना एक शानदार अनुभव था। सुंदर यादें बनीं और कुछ अच्छे दोस्त जो मुझे आने वाले वर्षों तक याद रहेंगे..चेक करें चेन्नई सुपर किंग्स के प्रबंधन, कर्मचारियों और प्रशंसकों के लिए अद्भुत 2 साल… शुभकामनाएं।
आईपीएल 2020 में चेन्नई पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। आईपीएल के बाद ऐसी खबरें सामने आई थी कि सीएसके नई टीम बनाने पर विचार कर रही है और आईपीएल 2021 में टीम में अधिक युवा खिलाड़ी दिखाई देंगे। गौर हो कि बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को 21 जनवरी तक रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नाम सौंपने के लिए कहा है। वहीं आईपीएल का 14वां सत्र अप्रैल-मई के बीच खेला जाएगा।

Related posts

એશિઝ શ્રેણી ૮ ડિસેમ્બરથી શરૂ થશે

editor

स्लो ओवर के लिए सिर्फ कैप्टन नहीं होंगे निलंबित : ICC

aapnugujarat

સારી ફીલ્ડિંગ નહિ પણ ટીમે બેટિંગ-બોલિંગ દ્વારા એ ઉણપને ભરપાઈ કરી : ધોની

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1