Aapnu Gujarat
Uncategorized

बारिश से टंकारा, कोडिनार, बनासकांठा सहित के क्षेत्रों में भारी नुकसान

अहमदाबाद शहर सहित राज्यभर में सोमवार को भी मूसलाधार बारिश चालू रही थी । हालांकि अहमदाबाद में सोमवार को दोपहर में मेघगर्जना के साथ मूसलाधार बारिश हुई थी, जिसके कारण शहर के करीब अधिकतर क्षेत्रों में पानी जमा हो गया था । पूर्व के क्षेत्र में लोगों के घरों में, सोसायटियों में, दुकानों और कॉम्पलेक्ष में बारिश का पानी आ गया था । मूसलाधार बारिश की वजह से शहर का जनजीवन ठप हो गया था । उत्तर गुजरात, दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र-कच्छ और मध्य गुजरात में बारिश का जोर कम होने पर कुछ हद तक राहत मिली थी । हालांकि, तीन दिन हुई बारिश अकाल के बाद गुजरात के बनासकांठा, राजकोट-मोरबी, सिद्धपुर, सौराष्ट्र क्षेत्र सहित के क्षेत्रों में जगह-जगह नुकसान के दृश्य सामने आये है । बारिश का जोर कम होने पर तथा कई क्षेत्रों में बारिश ने विराम लेते हुए लोग अब जगह-जगह जलभराव की स्थिति में पानी कम होने का इंतजार कर रहे है । पिछले तीन दिन से उत्तर गुजरात के बनासकांठा, मोरबी के टंकारा, गीर-सोमनाथ के कोडीनार, सौराष्ट्र, सहित के क्षेत्रों में बारिश ने तबाही मचायी है, मोरबी के टंकारा के बंगावडी बांध पानी की ज्यादा आय के कारण ओवरफ्लो हो गया था । बांध के ३३ दरवाजे को गंभीर नुकसान हुआ था, तो इसमें से कई दरवाजे टूट गये थे । मोरबी के टंकारा, बनासकांठा के गढ क्षेत्र के कुंभासण सहित के क्षेत्रों में बारिश के तबाही में सवा सौ से ज्यादा पशुओं की मौत हुई थी । दूसरी तरफ, बनासकांठा पालनपुर और दांतीवाडा क्षेत्र के अलावा सिद्धपुर, धानेरा, थराद सहित के क्षेत्रों में बारिश के पानी ने भारी तबाही मचायी है । मोरबी के टंकारा और गीर-सोमनाथ जिला के कोडीनार में भारी नुकसान होने से दृश्य देखने को मिल रहे है । एक तरफ, बारिश का जोर यह क्षेत्रों में कम होने पर और कई क्षेत्र में बारिश ने विराम लेने पर स्थानीय निवासियों को राहत मिली है लेकिन बारिश की तबाही के बाद गंदगी, कीचड़, पशुओं की मौत, कचरा और महामारी की दहशत सहित की गंभीर परिस्थिति का सामने करना पड़ रहा है ।

Related posts

વીરપુર જલારામ ગામમાં ગુજરાત પોષણ અભિયાન કાર્યક્રમ યોજાયો

aapnugujarat

टीम इंडिया को झटका, भुवनेश्वर 3 मैच से बाहर

aapnugujarat

દમણ નગરપાલિકાની ચૂંટણીમાં ભાજપનો ભગવો લહેરાયો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1