Aapnu Gujarat
ગુજરાત

एक महीने में शहर में उल्टी-दस्त के २२३० केस दर्ज हुए

अहमदाबाद शहर में जलजनीत बिमारियों की संख्या में वृद्धि हुई हैं । पिछले एक महीने के अंदर उल्टी -दस्त के २३३० केस दर्ज हुए हैं । इसके साथ ही कोलेरा के भी १६ केस दर्ज हुए हैं । जिससे तंत्र की लापरवाही और असफलता सामने आ गई हैं । अहमदाबाद शहर में पिछले छह महीने से अधिक समय से शहर के कोट इलाके में समेत पूर्व तथा दक्षिण के इलाकों में पोल्युशन वाला पानी आने की शिकायते पिछले काफी समय से म्युनिसिपल कोर्पोरेशन को मिल रही हैं । स्थानिक लोगों द्वारा कोर्पोरेटरों को कई बार शिकायत की जाती हैं लेकिन इन शिकायतों का कोई निराकऱण नहीं लाया जाता हैं । शिकायतों का निर्धारित समय में निराकरण नहीं होता होने के कारण शहर में पूरे हुए जून महीने में उल्टी दस्त के कुल मिलाकर २२३० केस दर्ज हुए हैं । पिछले साल जून महीने में उल्टी दस्त के १४८७ केस दर्ज हुए थे । फिर भी पिछले साल की तुलना में शहर में पूरे हुए जून महीने में उल्टी-दस्त के केस दोगुने हो गए हैं । दूसरी तरफ चौकानेवाली बात यह है कि पूरे हुए जून महीने मंे अहमदाबाद शहर में कोलेरा के कुल मिलाकर १६ केस दर्ज हुए हैं । जिसमें जमालपुर में तीन, शाहपुर में दो, स्टेडियम वोर्ड, चांदलोडिया , सैजपुर, दाणीलीमडा, बेहरामपुरा, वटवा, गोमतीपुर, रामोल हाथीजण और मकतमपुरा में दो और अमराईवाडी वोर्ड मिलाकर कुल १६ कोलेरा के केस दर्ज हुए हैं । इसके साथ ही जनजनीत बिमारियों में पीलिया के पूरे हुए ३० दिनों में २३८ केस दर्ज हुए हैं । जबकि टाइफाइड के २९२केस दर्ज हुए हैं । अहमदाबाद शहर को मलेरिया मुक्त करने की बाते करने वाली म्युनिसिपल कोर्पोरेशन को झटका देती बात यह है कि शहर में पूरे हुए जून महीने में मलेरिया के कुल मिलाकर ८५२ केेस दर्ज हुए हैं । इसके साथ ही डेन्ग्यू के भी इस दौरान १६ केस दर्ज हुए हैं । जहरीले मलेरिया के दो और चीकनगुनिया के ७ केस दर्ज हुए हैं ।

Related posts

માંડલમાં તસ્કરોનો તરખાટ

editor

ભાવનગરના ખાર વિસ્તારમાં સુરખાબનું આગમન

editor

દિયોદરના નવા ખાતે વીર જવાનોને શ્રધ્ધાંજલિ અપાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1