Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में भी भारी तबाही चारों तरफ जलभराव की स्थिति

राज्य के ऊपर पैदा हुई अपरएयर साइक्लोनिक सिस्टम की वजह से सोमवार को अहमदाबाद शहर में मानों जैसे भारी तबाही हुई हो इस तरह शहर के सभी छह जोन में भारी बारिश होने से जनजीवन पर इसकी गंभीर असर देखने को मिली थी । बारिश की वजह से जहां शहर के उत्तर जोन में स्थित सरदार पटेल इन्टरनेशनल एयरपोर्ट ेके रन-वे पर पानी आने से डोमेस्टिक रन-वे की तरफ का मार्ग बंद करना अनिवार्य हो गया था । इसके साथ ही १० फ्लाईट के समय में फेरबदल करना अनिवार्य हो गया था । भारी बारिश की वजह से शहर के तीन अंडरब्रिज बंद करना सत्ताधीशों को अनिवार्य हो गया था । शहर में हुई भारी बारिश की वजह से वासणा बेरेज के तीन दरवाजे दो फीट खोलना अनिवार्य हो गया था । शहर में सोमवार को दोपहर के समय हुई भारी बारिश के कारण सबसे ज्यादा बारिश शहर के उत्तरजोन में ७३.३५ मीलीमीटर हुआ था । शहर में आज बारिश के साथ जहां एक तरफ लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला था वहीं दूसरी तरफ अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा जारी किया गया प्री-मोनसून एक्शन प्लान की विफलता के विरूद्ध लोगों ने भारी नाराजगी व्यक्त की है । उल्लेखनीय बात तो यह थी इस वर्ष में म्युनिसिपल प्रशासन निष्क्रिय हो गया था । म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा शुरू किया गया मुख्य कंट्रोलरुम के बाहर के हिस्से में ही बारिश का पानी जमा हो गया था । सोमवार को बारिश के साथ अहमदाबाद शहर में दोपहर के चार घंटे तक में शहर की मौसम का औसत कुल बारिश ६.०१ इंच पर पहुंच गया है । सोमवार को मौसम विभाग की तरफ से दी गई चेतावनी सही हो इस तरह सुबह से आकाश में बादलों ने दोपहर में एक बजे के करीब बारिश शुरू हो गई थी । दोपहर में २ से ३ एक घंटे के समय में बारिश ने रौद्र स्वरूप धारण करते हुए शहर के पूर्व के, पश्चिम के और नये पश्चिमजोन सहित के कई क्षेत्रों में एकसमान गति से बारिश होने पर कई निचलेवाले क्षेत्रों में बारिश का पानी वापस आने पर शहर के मीठाखली अंडरब्रिज की एक साइड बंद की गई थी । इसके साथ अखबारनगर अंडरब्रिज को बंद करना प्रशासन को अनिवार्य हो गया था । कुबेरनगर अन्डरब्रिज को बंद किया गया था । प्रशासन ने दावा किया है कि, अन्डरब्रिज में से बारिश के पानी का निराकरण करने के बाद फिर से चालु किया गया है । शहर में सोमवार को हुई बारिश की वजह से कई रास्ते धुल गये है । शाहीबाग क्षेत्र में घेवर सर्कल के पास गड्ढा हो गया था । इसी अनुसार शहर के निर्णयनगर गरनाला को भी बारिश का पानी जमा होने के कारण बंद करना पडा था । म्युनिसिपल कंट्रोलरुम सूत्रों के बताये अनुसार दोपहर में हुई भारी बारिश की वजह से नये पश्चिम जोन में घाटलोडिया क्षेत्र में सीमंधर पार्क सोसायटी के पास गड्ढा हो गया था । शहर के मध्यजोन में शाहपुर मील कंपाउड, शमा स्कूल के सामने और पश्चिमजोन में अर्पण स्कूल, न्यू राणीप में बारिश का पानी जमा होने की शिकायत मिलने पर इसके निराकरण की कार्यवाही की गई है । शहर के नये पश्चिमजोन के चांदलोडिया सिल्वर स्टार चार रास्ते के पास एक पेड़ धराशायी हो गया है । अहमदाबाद म्युनिसिपल कंट्रोलरुम सूत्रों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, शहर में दोपहर में २ से ४ के दौरान हुई भारी बारिश की वजह से सबसे ज्यादा बारिश शहर के के उत्तरजोन में ७३.३५ मीलीमीटर हुआ था । अहमदाबाद शहर में आज दोपहर में ४ घंटे तक में औसत ४३.८९ मीलीमीटर बारिश के साथ शहर में मौसम की कुल बारिश १५२.७२ मीलीमीटर यानी कि ६.०१ मीमी बारिश हुई है ।

Related posts

8 દિવસ માટે ઊંઝા એ.પી.એમ.સી. બંધ રહેશે

editor

દિલ્હીમાં બીટીપી નેતા મહેશ વસાવા અને અરવિંદ કેજરીવાલ વચ્ચે બેઠક યોજવામાં આવી

aapnugujarat

લોકસભાની ચૂંટણી માટે ભાજપે આઠ નેતાઓને સોંપી જવાબદારી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1