Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पालनपुर का ट्रेक धूल जाने पर ट्रेन व्यवहार बंद : भारी बारिश के कारण ट्रेन और फ्लाईट समय से लेट

मेहसाणा-पालनपुर के बीच का ट्रेक भारी बारिश के कारण धुल जाने से ट्रेन व्यवहार ठप हो गया है । ट्रेक के नीचे की मिट्टी धुल जाने के कारण कई ट्रेन रद्द की गई है तो कई ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है । ५ ट्रेन ७ से १२ घंटे लेट होने पर अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर कई यात्री फंस गये हैं । इसके साथ-साथ फ्लाईट के शेडयूल भी बारिश के कारण आधे घंटे के लिए ठप हो गया है । बारिश के कारण गरीबरथ, राणकपुर, जेसलमेर-बांद्रा, भगत की कोठी-बांद्रा, बिकानेर-नांदेर, दिल्लीसराई-रोहिल्ला आदि ट्रेन ८ से १० घंटे लेट है । जबकि अहमदाबाद-अजमेर एक्सप्रेस, अहमदाबाद-आबूरोड मेमू, आबूरोड-अहमदाबाद ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि जोधपुर-बांद्रा एक्सप्रेस आबू तक ही चलेगी । इसके अलावा १३ ट्रेन के रूट में फेरबदल किया गया है । अहमदाबाद डीविजन के मेहसाणा-पालनपुर ट्रेक पर चार जगह पर नुकसान हुआ है । मिट्टी भरने का काम चालु होने से यह रूट पर ट्रेन व्यवहार बंद किया गया था, लेकिन धीरे-धीरे ट्राफिक शुरू किए जाने से कई ट्रेन ८ से से १२ घंटे लेट चल रही है । सूर्यनगरी एक्सप्रेस बांद्रा से २.५० घंटे लेट थी, जबकि बान्द्रा-दिल्ली गरीबरथ ४.२५ घंटे, बांद्रा-राणकपुर ५ घंटे लेट रवाना होगी । अहमदाबाद आ रही पूरी एक्सप्रेस, दादर-बिकानेर एक्सप्रेस और गरीबरथ ७ से १० घंटे लेट पहुंचेंगी । दूसरी तरफ बारिश और खराब मौसम के कारण सुबह में मुंबई से अहमदाबाद आ रही फ्लाईट आधे घंटा और अहमदाबाद से चेन्नई जा रही फ्लाईट आधे घंटे लेट थी । अहमदाबाद से मुंबई, दिल्ली और चेन्नई जा रही सभी फ्लाईट अपने निश्चित समय की अपेक्षा आधे लेट रवाना हुई है । जबकि दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से अहमदाबाद आयी फ्लाइट २० से २५ मिनट तक लेट आयी है ।

Related posts

જીજ્ઞેશ મેવાણીને મારી નાંખવાની ધમકી મળતાં ચકચાર

aapnugujarat

IIT-B Darshan death: દર્શન સોલંકી આપઘાત કેસમાં ઉશ્કેરણી કરવા બદલ ક્લાસમેટની ધરપકડ

aapnugujarat

ઝાડા-ઉલ્ટીના ૨૦૯થી વધુ કેસ સપાટીએ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1