प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका से खास सम्मान मिला है। उन्हें प्रतिष्ठित ‘लीजन ऑफ मेरिट’ से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी को यह खास सम्मान दिया है। अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने पीएम मोदी की ओर से पदक स्वीकार किया। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट सी बीबेन ने यह जानकारी दी है। विदेश मंत्रालयने कहा, यह पुरस्कार पीएम के नेतृत्व में वैश्विक शक्ति के रूप में भारत के उद्भव को मान्यता प्रदान करता है। भारत-संयुक्त राज्य अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी की प्रगति और वैश्विक शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा दिए गए अनुकरणीय योगदान पर यह सम्मान मुहर लगाता है।