Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पीएम मोदी को अमेरिका से मिला खास ‘लीजन ऑफ मेरिट’ का सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका से खास सम्मान मिला है। उन्हें प्रतिष्ठित ‘लीजन ऑफ मेरिट’ से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी को यह खास सम्मान दिया है। अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने पीएम मोदी की ओर से पदक स्वीकार किया। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट सी बीबेन ने यह जानकारी दी है। विदेश मंत्रालयने कहा, यह पुरस्कार पीएम के नेतृत्व में वैश्विक शक्ति के रूप में भारत के उद्भव को मान्यता प्रदान करता है। भारत-संयुक्त राज्य अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी की प्रगति और वैश्विक शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा दिए गए अनुकरणीय योगदान पर यह सम्मान मुहर लगाता है।

Related posts

बेटे के करियर का जो हो सो हो, राष्ट्रहित सबसे ऊपर : यशवंत सिन्हा

aapnugujarat

ટીએમસીના ગુંડાઓએ બંગાળને નર્ક બનાવ્યું અને યુપીમાં માયા, અખિલેશ વોટરને જાગીર સમજે છે : પશ્ચિમ બંગાળ અને ઉત્તરપ્રદેશમાં મોદીનો ઝંઝાવાતી પ્રચાર

aapnugujarat

PM Modi’s presence proved ‘inauspicious’ for Vikram : Kumaraswamy

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1