Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચારતાજા સમાચાર

अपनी जमीन की हिफाजत के लिए भारत से जंग भी मंजूर : चीन

चीन ने एक बार फिर भात को धमकाया हैं । सिक्किम और भूटान में सीमा विवाद के बीच चीन की सरकारी मीडिया की ओर से एक लेख में प्रकाशित किया गया हैं . इसमें कहा गया है कि अपनी सीमा की रक्षा के लिए चीन जंग के हद तक भी जाने को तैयार हैं । सोमवार को चीन के एक रणनीतिक विशेषज्ञ ने इस प्रकार का बयान दिया, जो कि दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ा सकते हैं । चीन किसी भी हद तक जाकर अपनी सीमा की रक्षा करेगा । भारतीय सेना के साथ हितों के टकराव के बीच अगर जंग की जरुरत पड़ी तो वो भी मंजूर हैं । बता दें कि इस पेपर का प्रकाशन पीपुल्स डेली की ओर से किया जाता है । चीन में मीडिया सरकारी है और ऐसे बयानों को सीधे सरकार की नीति और फैसले से जोड़कर ही देखा जाता हैं । चीन ने सीमा विवाद ही नहीं बल्कि पिछले रक्षा मंत्री अरुण जेटली के बयान का जवाब भी दिया हैं । चीन के इस मीडिया ने शंघाई म्युनिसिपल सेंटर ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के प्रोफेसर वेंग देहउ को कोट करते हुए कहा कि हम भी १९६२ से बहुत अलग हैं । अगर दोनों देशों के बीच मौजूदा विवाद को नहीं संभाला गया तो जंग जैसे हालात बन सकते हैं । बता दें कि पिछले दिनों जीएसटी कोन्कलेव में जेटली ने कहा था कि चीन को यह समझना चाहिए कि यह १९६२ वाला भारत नहीं है । बता दें कि १९६२ में दोनों देशों के बीच जंग हुई थी और भारत को हार का सामना करना पड़ा था । चीन ने एक वेब पोर्टल में छपे लेख के जरिए चीन ने भारत पर तंज कसा था । लेख में सिक्किम बोर्डर के मुद्दे को भी १९६२ की जंग के दौरान अमेरिकी समर्थन से जोड़ते हुए देख गया हैं, लेख में कहा गया है कि भारत की मीडिया लगातार इस तरह का माहौल बना रही हैं जैसे कि चीन के सैनिकों ने बोर्डर को क्रोस पर उनकी सरजर्मी में कदम रख दिया हो ।

Related posts

ખેડૂતોને દિનમાં માત્ર ૧૭ જ રૂપિયા આપી અપમાન કરાયું : બજેટ બાદ રાહુલ ગાંધીના સરકાર પર પ્રહાર

aapnugujarat

એર ઇન્ડિયાના ૨૩ ટકા વિમાન સેવામાં નથી

aapnugujarat

પથ્થરબાજો સામે પગલા લેવાનો સમય

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1