Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अमेरिका ने रूस पर लगाया एंटी-सैटलाइट मिसाइल टेस्ट का आरोप

अमेरिका और रूस के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। अमेरिका ने दावा किया है कि रूस ने एंटी-सैटलाइट मिसाइल टेस्ट किया है जो कि समझौते का खुला उल्लंघन है। अमेरिका ने चेतावनी दी है कि रूस ने ऐसे परीक्षण जारी रखे तो उस पर भी तुर्की की तरह कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
अमेरिका ने रूस से S-400 मिसाइल सिस्टम खरीदने की वजह से सोमवार को तुर्की पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए। अमेरिका ने आरोप लगाया कि रूस अंतरिक्ष में हथियार बढ़ा रहा है और ये अन्य देशों की सैटेलाइट के लिए काफी बड़ा खतरा बनता जा रहा है।
बता दें, अमेरिका-रूस आर्म्स कंट्रोल ट्रीटी के खत्म होने में बस कुछ ही महीने बाकी हैं और मॉस्को और वॉशिंगटन ने इस समझौते के विस्तार पर चर्चा की है लेकिन अभी मतभेद बरकरार हैं। अमेरिकी स्पेस कमांड ने दावा किया है कि वह अमेरिका और अपने सहयोगियों के हितों की अंतरिक्ष में आक्रामकता से सुरक्षा करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन्हीं खतरों के मद्देनजर स्पेस फ़ोर्स कमांड भी बनाई है।

Related posts

થાઈલેન્ડનું ટુરિઝમ ભારતીયોના ભરોસે ચાલી રહી છે

editor

કોરોના પ્રત્યે બેદરકારી ભારે પડી શકે છે : WHO

aapnugujarat

ઈરાનમાં હાર્ટએટેકથી મોતને ભેટેલી મહિલાના મૃતદેહને ફાંસી આપી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1