Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

कमल हासन का केंद्र से सवाल : किसकी रक्षा के लिए संकट के समय नए संसद भवन का हो रहा है निर्माण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में नए संसद भवन की आधारशिला रखी है। इसे लेकर दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार और मक्कल नीधि माईम के नेता कमल हासन ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, क्या इस समय करोड़ों रुपये खर्च करके संसद का निर्माण करना जरूरी है। उन्होंने पूछा कि किसकी रक्षा के लिए हम संकट के समय इस नए संसद भवन का निर्माण कर रहे हैं।
हासन ने ट्वीट कर कहा, ‘जब ग्रेट वॉल ऑफ चाइना का निर्माण किया गया तो हजारों लोग मारे गए, लेकिन शासकों ने दावा किया, लोगों की रक्षा करना आवश्यक था। संसद पर हजारों करोड़ का खर्च किया जा रहा है, जबकि भारत के आधे हिस्से में कोरोना के कारण आजीविका का नुकसान हुआ है? कृपया उत्तर दें, मेरे निर्वाचित प्रधानमंत्री’।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन का भूमि पूजन में किया था। चार मंजिला नए संसद भवन का निर्माण 971 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 64500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किया जाएगा। नया संसद भवन भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ यानी 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
नए भवन को सभी आधुनिक दृश्य- श्रव्य संचार सुविधाओं और डाटा नेटवर्क प्रणालियों से सुसज्जित किया जाएगा। यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि निर्माण कार्य के दौरान संसद के सत्रों के आयोजन में कम से कम व्यवधान हो और पर्यावरण संबंधी सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया जाए।
लोकसभा सचिवालय के मुताबिक नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में 888 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी। संयुक्त सत्र के दौरान इसमें 1224 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसी प्रकार, राज्यसभा कक्ष में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी। नए संसद भवन में भारत की गौरवशाली विरासत को भी दर्शाया जाएगा।

Related posts

યુપી, બિહારમાં લઘુમતી મુશ્કેલીઓમાં : દેવગૌડા

aapnugujarat

Chidambaram’s judicial custody till Nov 27 in INX media case

aapnugujarat

बजट के बाद आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में आई गिरावट

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1