Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

भारत-नेपाल ने एयर बबल व्यवस्था के तहत फिर से हवाई सेवा शुरू करने का किया फैसला

भारत और नेपाल सरकार ने हवाई सेवा फिर से शुरू करने का फैसला किया है। एयर ट्रांसपोर्ट बबल सिस्टम के तहत दिल्ली और काठमांडू के बीच उड़ान सेवा शुरू होगी। काठमांडू में भारतीय दूतावास के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक एअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस इन उड़ानों को शुरू करेगी। एयर बबल व्यवस्था के तहत यात्रा से 72 घंटे पहले आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट समेत स्वास्थ्य संबंधी उन सभी दिशा-निर्देशों पर अमल किया जाएगा जिनका पालन अभी अन्य देशों के साथ किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, यह सेवा दिल्ली और काठमांडू के बीच प्रत्येक तरफ से एक उड़ान के परिचालन से शुरू होगी। यह सेवा भारत और नेपाल के नागरिकों समेत उनके लिए शुरू होगी जिनके पास वैध भारतीय वीजा है। पर्यटन वीजा रखने वालों के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। भारत की ओर से विमानों का परिचालन एअर इंडिया करेगी। वहीं, ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया और भारतीय मूल के लोग (पीआईओ) कार्डधारकों को भी यात्रा की इजाजत मिलेगी।

Related posts

AP CM YS Jaganmohan Reddy announces launch of ‘YSR zero-interest loans’ for farmers

aapnugujarat

કેજરીવાલ વિરૂદ્ધ ‘આપ’માં જ બગાવત

editor

केजरीवाल का दावा : खत्म होने की कगार पर है दिल्ली में अब कोरोना की तीसरी लहर

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1