Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

मोदी सरकार अहंकार को अलग रखें और किसानों को उनका अधिकार दें : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि उन्हें घमंड से दूर रहने और प्रदर्शनकारी किसानों को उनका अधिकार देने की जरूरत है। केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा, “किसान सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और एक झूठा व्यक्ति टेलीविजन पर भाषण दे रहा है। हम सभी किसानों की कड़ी मेहनत के लिए ऋणी हैं और हम उनका ये ऋण उन्हें न्याय देकर और उनके अधिकार देकर चुका सकते हैं, ना कि उन्हें अपमानित करके या लाठी मारकर या आंसू-गैस के गोले छोड़कर। जागो, अहंकार की स्थिति से निकलकर सोचो और किसानों को उनका हक दिलाओ।”बता दें किकई राज्यों के हजारों किसान पिछले हफ्ते से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और 3 कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। सरकार ने किसानों को बैठक के लिए बुलाया है।

Related posts

અમિત શાહે ૨૭-૨૮ ઓક્ટોબરે બોલાવી ગૃહમંત્રીઓની બેઠક

aapnugujarat

AAP’s disgruntled MLA Alka Lamba resigns from primary membership of Aam Aadmi Party

aapnugujarat

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानिसामी ने दिए जयललिता की मौत की जांच के आदेश

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1