Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

अपने पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक हुए अहमद अटेल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के पार्थिव शरीर को गुरुवार को उनके पैतृक गांव पीरामण में दफना दिया गया। वहां मौजूद सभी लोगों ने वरिष्ठ नेता को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार सुबह अहमद पटेल को अंतिम विदाई देने के लिए भरूच पहुंचे थे। 25 नवंबर को कोरोना संक्रमण के कारण अहमद पटेल का निधन हो गया था। दिवंगत नेता के परिजन ने दफन विधि में शामिल होने वाले लोगों से कोरोना महामारी की गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया था साथ ही लोगों से अपने शहर और गांव में रहकर ही उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करने की अपील की थी।
अहमद पटेल के पुत्र फैजल पटेल ने बताया कि अहमद भाई की अंतिम इच्छा थी कि उनके पार्थिव शरीर को मादरे वतन मैं ही दफन किया जाए। इसलिए गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर तहसील के गांव की पीरामण में उनकी दफन विधि की जाएगी। दिवंगत नेता अहमद पटेल के शव को बुधवार शाम को हवाई मार्ग से वडोदरा लाया गया और सड़क मार्ग से एंबुलेंस में अंकलेश्वर पहुंचाया गया। इसके बाद उनके पैतृक गांव पीरामण पहुंचाया गया। गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बुधवार तड़के 3 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में निधन हो गया था। अहमद पटेल बीते एक माह से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे। उनके पुत्र फैजल पटेल ने ट्वीट के जरिये उनके निधन की जानकारी दी थी। फैजल ने लिखा था- बेहद दुख के साथ अपने पिता अहमद पटेल की दुखद और असामयिक निधन की घोषणा कर रहे हैं, 25 नवंबर की सुबह 3 बजे उनके पिता का निधन हो गया। फैजल पटेल ने कहा कि लगभग एक माह पहले उनके पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

Related posts

ભારત-યુરોપીયન સંઘ વચ્ચેની બેઠકમાં પીએમ મોદી વર્ચ્યુઅલી હાજર રહ્યા

editor

Ceasefire and shelling by Pakistan on LoC

editor

સાઇબર ક્રાઇમ સંકલન સેન્ટર રચવાની તૈયારી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1